Shahrukh Khan Jawan : शाहरुख खान की अगली फिल्म जवान की रिलीज डेट में एक महीने से भी कम समय बचा है लेकिन इस बीच मेकर्स ने न फिल्म का टीजर रिलीज किया और न ही फिल्म का प्रमोशन शुरू किया। कहा जा रहा है कि मेकर्स एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट को टाल रहे हैं।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' की जबरदस्त सफलता के बाद फैंस को उनकी अगली फिल्म 'जवान' (Jawan) का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि 'जवान' की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि मेकर्स अभी फिल्म की रिलीज के लिए कुछ समय चाहते हैं। वहीं अब 'जवान' पर नया अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक, फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है और इससे शाहरुख के फैन्स का दिल टूट सकता है।
दरअसल, 'जवान' (Jawan Release Date) की रिलीज डेट 2 जून 2023 रखी गई है। रिलीज को एक महीने से भी कम समय बचा है और अब तक मेकर्स ने न तो 'जवान' का प्रमोशन शुरू किया और न ही कोई पोस्टर या टीजर पर अपडेट दिया है। ऐसे में 'जवान' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाते हुए 2 जून के बजाए 29 जून को रिलीज करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि मेकर्स ने अब तक ऑफिशियली इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
इसके अलावा जिस तरह से इस फिल्म के प्रमोशनल कैंपेन को हैंडल किया जा रहा है, उससे काफी हद तक पोस्टपोन होने वाली बात ठीक लग रही है। मगर मसला ये है कि 'जवान' अपने साथ कई अन्य फिल्मों का भी सिस्टम बिगाड़ देगी। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर शाहरुख खान की 'जवान' 29 जून को रिलीज़ हुई तो प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' (Adipurush) प्रीपोन हो जाएगी। ये फिल्म 16 जून की बजाए 2 जून को ही सिनेमाघरों में उतर जाएगी।
इसके अलावा कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' भी पाइप लाइन में है। बता दें कि पिछले दिनों 'जवान' की रिलीज़ के मद्देनज़र सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' और आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' आगे खिसकाई गई थी। ये दोनों फिल्में 7 जुलाई को रिलीज़ होनी थीं। अब 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को रिलीज होगी जबकि 'योद्धा' 15 सितंबर को थिएटर्स में लगेगी।
दरअसल, इसका सबसे बड़ा कारण है कि 'जवान' के मेकर्स ने अब तक कंफर्म नहीं किया है कि फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसा होता तो अब तक प्रमोशन शुरू हो जाता। लेकिन न तो 'जवान' के टीजर का कुछ अता पता है न ही प्रमोशन का। ऐसे में देखना होगा कि मेकर्स दी हुई डेट पर 'जवान' को रिलीज करेंगे या फिर इसके कुछ दिनों के लिए टाल देंगे।