
शाहरुख की बेटी सुहाना ने पूछा- पापा, हम कौन से धर्म से हैं, किंग खान ने दिया दिल जीतने वाला जवाब, देखें वीडियो
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( Viral Video ) हो रहा है। ये वीडियो उनके डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस' में बतौर गेस्ट जाने का है। इसमें एक्टर कहते नजर आ रहे हैं जब उनकी बेटी ने उनके धर्म के बारे में पूछा तो उन्होंने क्या जवाब दिया।
'डांस प्लस' में गेस्ट जज के तौर पर आए शाहरुख ने कहा,'जब मेरी बेटी छोटी थी तो उसने आकर पूछा, पापा हम कौन से धर्म के हैं। मैंने कहा- हम इंडियन ही हैं। कोई धर्म नहीं हैं। धर्म होना भी नहीं चाहिए। हमने कभी हिन्दू-मुस्लमान की बात ही नहीं की। मैं मुस्लिम हुं, मेरी बीवी हिन्दू है। मरे बच्चे हिन्दुस्तान हैं।'
ऐसा पहली बार नहीं है कि शाहरुख ने इस तरह दिल जीतने वाली बात कही हो। कई मौकों पर शाहरुख इस बारे में अपने विचार सामने रखते आए हैं। हालांकि उनको लेकर 'माई नेम इज खान' मूवी के दौरान कंट्रोवर्सी हुई थी। तब उन्होंने मीडिया को बताया था कि अमरीका में उन्हें एक एयरपोर्ट पर मुस्लिम नाम होने के कारण कड़ी पूछताछ की गई थी।
Published on:
26 Jan 2020 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
