
shahrukh khan mannat new nameplate goes missing which cost rs 25 lakh
शाहरुख खान ने हाल ही में मुंबई के पॉश एरिया बांद्रा स्थित अपने बंगले का नेम प्लेट बदला था। जिसकी कीमत 25 लाख रुपये के करीब बताई गई थी। अब एक बार फिर ये चर्चा में है। दरअसल में ये नेमप्लेट अब गायब हो गई है। रुकिए घबराइए नहीं ये प्लेट रिपेयर होने के लिए गायब हुई है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मन्नत की नेमप्लेट से एक डायमंड निकल गया था और इस कारण से नेम प्लेट को हटा दिया गया है। हालांकि, नेम प्लेट रिपेयर होने के बाद इसे फिर से गेट के पास लगा दिया जाएगा।
शाहरुख खान ने बीते महीने ही मन्नत का नेम प्लेट चेंज किया था। ये नेम प्लेट इस तरह चर्चा का विषय बनी कि फैंस अक्सर उनके घर के बाहर जाकर इस नेम प्लेट के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते थे, लेकिन अब जब फैंस को ये नेम प्लेट नहीं दिखा तो उन्हें मयूस होकर लौटना पड़ा। बॉलीवुड लाइफ ने बताया था कि इसे किंग खान की बेगम गौरी खान ने डिजाइन किया है।
यह भी पढ़े- कभी दिशा पटानी को डांस सिखाया करती थीं नोरा फतेही, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
वर्कफ्रंट की बात करें तो किंग खान तीन बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनमें से एक है फिल्म ‘पठान’। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी शामिल हैं, वहीं दूसरी फिल्म है एटली। इसमें वो सान्या मल्होत्रा और नयनतारा के साथ नजर आएंगे। तीसरी की बात करें तो ये है फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म ‘डंकी’ है।
Published on:
28 May 2022 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
