20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan में शाहरुख नहीं विजय थे एटली की पहली पसंद? बोले- फिल्म एक हीरो के लिए बनी और वो था ये सुपरस्टार

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म जवान में दोनों के रोमांस ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।

2 min read
Google source verification
shahrukh khan not first choice of jawan atlee revealed truth he choose superstar vijay

शाहरुख खान की फिल्म जवान लगातार जबरदस्त कलेक्शन कर रही है

Shah Rukh Khan Jawan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। फैंस के लिए किंग खान की फिल्म एक त्यौहार से कम नहीं होती। जवान ब्लॉकबस्टर साबित होगी ये तो एडवांस बुकिंग से ही कंफर्म हो गया था पर फिल्म इतने बड़ी-बडे़ स्टार्स को पछाड़ते हुए नए मुकाम हासिल करेगी ये शायद ही किसी ने सोचा था। जवान फिल्म को एटली (Atlee) ने डायरेक्ट किया है ये फिल्म उनकी पहली हिंदी फिल्म हैं जो झंडे गाड़ रही है। फिल्म जल्द ही ओटीटी (OTT) पर भी रिलीज की जाएगी। इसके ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं। एटली से फिल्म को लेकर और फिल्म के एक्टर पर बात की गई, तो डायरेक्टर ने इस बारे में खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस फिल्म की पहली पंसद शाहरुख ही थे या उनके साथ कई बार काम कर चुके थलापति विजय (Thalapathy vijay) तो जानें उस समय उन्होंने क्या कहा…

जवान की पहसी पसंद नहीं थे शाहरुख खान? (Jawan Box Office Collection Day 9)
पिंकविला से बात करते हुए एटली से जवान के हीरों पर एक सवाल पूछा गया कि क्या पहले से उनका शाहरुख खान के साथ ही जवान बनाने का प्लान था या वह इस फिल्म में किसी और हीरों को लेना चाहते थे जिनके साथ वह कई बार काम कर चुके हैं और वो हैं थलापति विजय।

इस पर एटली बोले, 'जवान सिर्फ शाहरुख खान के लिए बनी है। मेरे मन में और कोई दूसरा ऑप्शन था ही नहीं। लेकिन पहले ही दिन से स्क्रिप्ट, सीन्स, क्या मैं करने वाला हूं, कैसे मैं करने वाला हूं इसको लेकर मैं विजय सर से बात करता था। वह मेरे भाई जैसे हैं और हम अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। तो वह मेरे बैकबोन की तरह हैं। हमने जवान को लेकर काफी बातें की, लेकिन हां ये बनी सिर्फ शाहरुख खान के लिए ही थी।'

OTT पर जवान होगी कुछ स्पेशल (Jawan OTT Release)
वहीं, एटली से जब आगे बात की गई तो उन्होंने ओटीटी पर जवान की रिलीज के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वह जवान के OTT वर्जन के लिए कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं। ओटीटी के लिए हम कुछ अलग प्लान कर रहे हैं। यही वजह है कि मैं अपनी छुट्टियों पर नहीं गया हूं। मैं किसी चीज पर काम कर रहा हूं। आप सबको सरप्राइज मिलेगा।'

जवान 2 पर एटली ने दिया ये रिएक्शन (Atlee On Jawan 2)
जवान के दूसरे पार्ट पर एटली ने कहा, 'मेरी हर फिल्म की कुछ ऐसी ही एंडिंग होती है। मैंने कभी अपनी फिल्मों के सीक्वल बनाने का नहीं सोचा। फिलहाल मैंने इसे ओपन रखा है। हो सकता है बाद में सीक्वल के साथ मैं आऊं। लेकिन आऊंगा जरूर।'

यह भी पढ़ें:Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का शनिवार को तूफानी कलेक्शन, 10वें दिन वापसी कर मचाया गदर