26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान की पठान रूस में रिलीज, पहले दिन की छप्परफाड़ कमाई, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

Shahrukh Khan's Pathaan Box Office Collection in Russia: पठान एक हजार करोड़ का जादुई आंकड़ा पहले ही छू चुकी है।

2 min read
Google source verification
shahrukh deepika

पठान में शाहरुख के साथ दिखीं दीपिका एक पाकिस्तानी के रोल में हैं।

Shahrukh Khan's Pathaan Box Office Collection in Russia: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। रूस में 'पठान' ने पहले दिन की कमाई में 'बाहुबली 2' को पछाड़ते हुए रूसी भाषा में डब की किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ा कलेक्शन किया है। इसके साथ ही रूस में पठान के नाम पर सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बन गया है। पठान 13 जुलाई को रूस में रिलीज हुई है और पहले दिन जबरदस्त कमाई की है।

रूस में पठान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 600K रूसी रूबल (रूस की करेंसी) की कमाई की है। जो एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 के नाम था। बाहुबली के दूसरे भाग ने रूस में पहले दिन 430K रूबल की कमाई की थी।



1000 करोड़ से ज्यादा की कर चुकी कमाई
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान से इस साल शाहरुख खान ने करीब 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम दिखे हैं। सलमान खान ने भी एक छोटा सा रोल इस फिल्म में किया है। इस फिल्म को दुनिया भर के दर्शकों ने खूब सराहा है। फिल्म ने सिर्फ भारत में ही साढ़े पांच सौ करोड़ की कमाई की। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1050 करोड़ का है। अब फिल्म ने रूस में भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: मशहूर पाकिस्तानी मौलाना के नाम पर सना खान ने रखा बेटे का नाम, पाक में नहीं किसी मंत्री से कम हैसियत