24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब शाहरुख ने खोला प्रियंका संग उनके रिश्ते का सच, बताया- वो मेरे इतने करीब हैं कि बाल बनाता हूं तो…

इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान से पूछा गया कि इन खबरों पर आप क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि, 'सच कहूं तो मै...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jan 27, 2018

shahrukh khan and priyanka chopra

shahrukh khan and priyanka chopra

बॅालीवुड के बादशाह शाहरुख खान यूं तो कई अफेयर्स के लिए चर्चा में रहे हैं। कभी उन्हें काजोल के साथ जोड़ा गया तो कभी रानी के साथ...कभी माधुरी संग उनके अफेयर की खबरें चली तो कभी जूही संग उनको जोड़ा गया। लेकिन इन सभी अफेयर्स की खबरों को कभी भी उनकी पत्नी गौरी खान ने सीरियसली नहीं लिया।

लेकिन जब उन्हें फिल्म डॅान के दौरान प्रियंका चोपड़ा के साथ जोड़ा जाने लगा तो बातें बदलती सी नजर आई। सुनने में तो ये भी आया था की गौरी ने शाहरुख को सख्ती से प्रियंका संग काम करने से मना कर दिया है। इन सब के बाद से प्रियंका चोपड़ा ने भी कभी शाहरुख संग काम नहीं किया। इन सब पर प्रियंका ने कहा, गौरी ने भी कहा लेकिन आज शाहरुख ने इन अफवाहों पर कभी कोई बात नहीं की।

बता दें हाल में एक इंटरव्यू के बारे में पता चला है जब शाहरुख और प्रियंका के रिश्ते की खबरें आग पकड़ रहे थे। उस इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान से पूछा गया कि इन खबरों पर आप क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि, 'सच कहूं तो मैं एक्टर्स के साथ जरा कम कंफर्टेबल हो पाता हूं। लेकिन प्रियंका मुझे हमेशा कंफर्टेबल फील कराती हैं।अगर मेरे बाल बिगड़ जाते हैं तो वो उन्हें ठीक कर देती हैं। ऐसे दोस्तों के साथ काम करना अच्छा लगता है।इसके अलावा केवल वहीं जानती हैं कि मैं किन चीजों से इनसिक्योर वील करता हूं। जब आप किसी एक्टर संग इतने घंटे काम करते हैं और एक दूसरे संग एक अच्छा रिश्ता कायम करते हैं तो बहुत खुशी मिलती है। दुख सिर्फ तब होता है जब बाहर के लोग इस रिश्ते को एक गलत नाम दे देते हैं।'


वैसे अब हालात काफी बदल चुके हैं। हाल में खबर मिली है कि प्रियंका चोपड़ा ने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर से साफ इनकार कर दिया है। कहा जा रहा है कि पहले पीसी को फिल्म राकेश शर्मा की बायोपिक सैल्यूट में काम करने के लिए एप्रोच किया गया था। खुद प्रियंका ने कहा था कि उन्हें इस फिल्म की कहानी पसंद आई है लेकिन जब आमिर फिल्म से हट गए तो इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को एप्रोच किया गया। लेकिन शाहरुख के आते ही प्रियंका ने बिना वक्त गवाए फिल्म से हटने का फैसला ले लिया।

प्रियंका के इनकार करने के बाद से शाहरुख के लिए किसी दूसरी हीरोइन की तलाश कर रहे हैं।

बता दें फिल्म 'डॉन-2' के बाद शाहरुख और पीसी के बीच इतन बात बड़ गई थी कि खुद प्रियंका ने उन से दूरी बनाने का फैसला कर लिया था।हालांकि प्रियंका को उस वक्त काफी दिक्कते हुई लेकिन बाद में वे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं। लेकिन अब पीसी ने मानों कसम सी खा ली है कि वे फिल्मों में कभी भी शाहरुख के साथ नजर नहीं आएंगी भले ही शाहरुख क्यों ना फोर्स करें।