Shahrukh Khan Reached Ambani School: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को “एनुअल डे” फंक्शन था। जिसमें किंग खान (SRK) के बेटे अबराम (Abram Khan) ने भी हिस्सा लिया था। इस दौरान अपने बेटे अबराम की परफॉर्मेंस देखने के लिए शाहरुख वाइफ गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ पहुंचे थे।
पैप्स ने उन्हें स्कूल के बाहर स्पॉट किया। हालांकि, हमेशा की तरह शाहरुख पैप्स को पोज देने के लिए नहीं रुके और कार से निकलकर सीधे स्कूल के अंदर चले गए। फंक्शन अटेंड करने के बाद जब वे बाहर निकलते हैं, तब भी कुछ ऐसा ही होता है शाहरुख अपनी फैमिली के साथ भीड़ के बीच से निकलते हुए सीधे अपनी कार में जा बैठते हैं। हालांकि, इस मोमेंट को भी पैप्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh ने Punjab को लिखा PANJAB, पाकिस्तान से है कनेक्शन! छिड़ा विवाद