23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लॉप फिल्मों का दर्द अब तक नहीं भूले शाहरुख खान, हंसी-हंसी में कही ऐसी बात

आपको बता दें कि जेफ बेजोस तीन दिनों के टूर पर भारत आए हैं। इस दौरान बॉलीवुड सितारों के लिए एक ईवेंट रखी गई। इस ईवेंट पर शाहरुख खान के ....

2 min read
Google source verification
shahrukh khan

shahrukh khan

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान बीते कुछ सालों से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रहे हैं। वे अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए ही फिल्मों में एक्टिव हैं। उनकी पिछली फिल्म 'जीरो' 2018 में आई थी। वह अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर कई बार बात कर चुके हैं। हाल ही शाहरुख ने अपनी फिल्में नहीं चलने का जिक्र किया। शाहरुख एमेजॉन चीफ जेफ बेजोस से बातचीत करते नजर आए।

इस दौरान जेफ ने किंग खान की तारीफ करते हुए कहा कि मैं अभी शाहरुख से बैक स्टेज बात कर रहा था, तब मुझे पता चला कि ये कितने विनम्र इंसान हैं। ये सुनते ही शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि मेरी पिछली कुछ फिल्में नहीं चली हैं। ये बात सुनकर सभी हंस पड़ते हैं। अभिनेता ने बातों ही बातों में ये भी जाहिर कर दिया है कि वो अपनी फ्लॉप फिल्मों का दर्द अब तक नहीं भूले हैं। आपको बता दें कि जेफ बेजोस तीन दिनों के टूर पर भारत आए हैं। इस दौरान बॉलीवुड सितारों के लिए एक ईवेंट रखी गई।

आपको बता दें कि जेफ बेजोस तीन दिनों के टूर पर भारत आए हैं। इस दौरान बॉलीवुड सितारों के लिए एक ईवेंट रखी गई। इस ईवेंट पर शाहरुख खान के अलावा स्टेज पर फिल्म मेकर जोया अख्तर बैठी नजर आई। वहीं रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया डीसूजा, विद्या बालन, उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर, अरशद वारसी, राजकुमार राव, कमल हासन, शिबानी दांडेकर, आशुतोष गोवारिकर, मनोज वाजपेई, सयानी गुप्ता, फरहान अख्तर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, कबीर खान और मिनी माथुर जैसे सेलेब्रिटीज भी इस ईवेंट का हिस्सा रहे।