12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सालों बाद सामने आया शाहरुख की शादी से जुड़ा ये गहरा राज! बताया क्यों कि इतनी जल्दी शादी

किंग खान के फैंस अक्सर उनसे उनकी लाइफ से जुड़े सवाल जानना चाहते हैं। इसी दौरान एक सवाल ऐसा आया जिसके बाद शाहरुख भी उसका जवाब दिए बिना नहीं रह पाए।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 16, 2018

shahrukh khan reveal the secret of his marriage with gauri khan

shahrukh khan reveal the secret of his marriage with gauri khan

बॅालीवुड के किंग शाहरुख खान आज देश के टॅाप एक्टर्स में से एक हैं। उनका फिल्मी सफर किसी से नहीं छुपा। इस इंडस्ट्री में आज बादशाह को रहे कई साल हो गए हैं। लेकिन आज भी शाहरुख के फैंस की देश में कमी नहीं है। किंग खान के फैंस अक्सर उनसे उनकी लाइफ से जुड़े सवाल जानना चाहते हैं। हाल में इंस्टाग्राम स्टोरी पर सवाल-जवाब का एक सिलसिला चालू हुआ जहां फैंस उनकी लाइफ से जुड़े सवाल पूछते और शाहरुख उनका अंसर करते। इसी दौरान एक सवाल ऐसा आया जिसके बाद शाहरुख भी उस सवाल का जवाब दिए बिना नहीं रह पाए।

दरअसल एक फैन ने शाहरुख खान की शादी को लेकर सवाल किया। आपको बता दें किंग खान ने अपनी गर्लफ्रेंड (पत्नी) गौरी खान से 1991 में शादी की थी और इसी साल उनका बॉलीवुड में फिल्म ‘दीवाना’ से डेब्यू हुआ था। इसी को लेकर एक फैन ने उनसे पूछा कि आखिर इतनी जल्दी शादी क्यों की तो उन्होंने जवाब दिया, ‘भाई लव और लक कभी भी आ जाते हैं। इसीलिए दोनों गौरी के साथ जल्दी आ गए।’ .यकीनन उनकी इस हाजिर जवाबी के लोग फैन हो गए होंगे।

शाहरुख खान का स्कूल के दिनों में सबसे कम पसंदीदा विषय हिंदी था। उनकी मां ने शाहरुख़ से प्रॉमिस लिया कि यदि उन्होंने हिंदी में अच्छा स्कोर किया, तो वह उन्हें फिल्म देखने ले जाएंगी। शाहरुख ने वास्तव में इस विषय में सबसे अधिक स्कोर किया और उनकी माँ ने अपना वादा निभाते हुए उन्हें देव आनंद की फिल्म जोशीला' दिखाई #shahrukhkhan #srk #filmydangal

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही शाहरुख ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर कि थी जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सालों की शादी के बाद आखिर पत्नी ने मेरी खींची हुई फोटो को शेयर करने की इजाजत दे ही दी।’ इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी भी शाहरुख गौरी से दीवानों की तरह प्यार करते हैं।

PHOTOS: हाथों में हाथ डाले अपनी गर्लफ्रेंड संग रोमांस फरमाते दिखे कार्तिक आर्यन, रेस्टोरेंट के बाहर हुए स्पॅाट

बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जीरो’ के आखिरी कुछ शूट्स में व्यस्त हैं। फिल्म में शाहरुख खान बौने व्यक्ति का किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन आंनद एल राय ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे। बता दें इस फिल्म की शूटिंग जयपुर से लेकर अमेरिका के नासा स्पेस स्टेशन तक हुई है।

अपने जन्मदिन को इन खास लोगों के साथ मनाएंगी कैटरीना, कहा-ज्यादा तामझाम नहीं पसंद

न्यूयॅार्क की सड़कों पर मदहोश होकर डांस करती दिखीं प्रियंका, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें...