
katrina kaif whole plan for her 35th birthday party
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके इस खास दिन को वह इंग्लैंड में अपने करीबी लोगों के साथ मनाना चाहती हैं। इसी कारण उन्होंने अपने बर्थडे को लेकर कोई खास तैयारियां नहीं की। वैसे उन्हें बर्थडेज पर पार्टी करना पसंद नहीं है। उन्हें जन्मदिन सादगी से मनाना अच्छा लगता है।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
हाल में कैटरीना ने बताचीत के दौरान बताया,‘मेरे लिए जन्मदिन का मतलब है अपनों के साथ समय बिताना। मैं बहुत अधिक याद रखने में यकीन नहीं रखती। हर साल मैं कोशिश करती हूं कि समय अच्छा गुजरे। मैं अपनी बहन के साथ हूं। मैं जन्म दिन को लेकर खुश हूं। यह समय मस्ती और आराम करने का है। जब मैं वापस जाउंगी तो मुझे आनंद एल राय की फिल्म जीरो पूरी करनी है। फिल्म के लिए मुझे एक गाना शूट करना है।’
बता दें जल्द ही कैटरीना शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में भी मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी।
शाहरुख की फिल्म में करेंगे कैमिओ
बता दें सलमान एक बार फिर अपने खास दोस्त शाहरुख के साथ उनकी फिल्म जीरो में नजर आएंगे। जल्द ही शाहरुख की फिल्म जीरो रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान एक सीन के दौरान दिखाई देंगे। हाल में जीरो फिल्म का नया टीजर रिलीज हुआ है। इसमें सलमान शाहरूख को गोदी में उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। शाहरूख कि इस फिल्म को लेकर विशेषज्ञ का मानना है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा देगी।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
आनंद. एल रॅाय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कैट एक पियक्कड़ का किरदार अदा करेंगी, अनुष्का एक वैज्ञानिक का किरदार निभाएंगी वहीं शाहरुख बोने के रोल अदा करते दिखेंगे। फिल्म को लेकर एक और खास बात पता चली है। कैटरीना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया," फिल्म में पहले 'जीरो' का किरदार मैं अदा करने वाली थी। उस वक्त फिल्म का नाम था "कैटरीना मेरी जान"। फिल्म की कास्ट कुछ और ही थी और उस समय शाहरुख फिल्म का हिस्सा नहीं थे।"
Published on:
16 Jul 2018 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
