इवेंट में मां को याद कर किंग खान ने कहा- 'अगर वो होती तो कहती तुम्हारा मुंह...'
नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2022 11:38:16 am
शाहरुख खान इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। आज ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इनकी एक्टिंग लोगों के दिलों पर छाप छोड़ देती है। हाल ही बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को यूएई में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस दौरान किंग खान इमोशनल नजर आए। उन्होंने सम्मान लेते हुए अपनी मां को याद किया।


shahrukh khan reveals if parents would alive they feel proud on our parenting
किंग खान यानी बॉलीवुड के बादशाह का न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी बोलबाला है। समंदर पार भी इनके लाखों दीवाने हैं। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हाल ही में शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर ( Sharjah International Book Fair) 2022 में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्हें ग्लोबल आइकन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नैरेटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया।