3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मामले में बेटी सुहाना से घबराते हैं शाहरुख, गाने की रिलीजिंग के बाद कहा-काश बेटी अप्रूव कर दे…

मोशन के बीच हाल में जीरो के गाने 'मेरा नाम तू' का मेकिंग वीडियो सामने आया है। इस दौरान का वीडियो शाहरुख ने शेयर किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 08, 2018

shahrukh khan reveals suhana taught him mera naam tu lyrics

shahrukh khan reveals suhana taught him mera naam tu lyrics

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान इन दिनों फिल्म जीरो के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में उनके अलावा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य किरदारों में हैं। प्रमोशन के बीच हाल में जीरो के गाने 'मेरा नाम तू' का मेकिंग वीडियो सामने आया है। इस दौरान का वीडियो शाहरुख ने शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने अपनी बेटी सुहाना खान के साथ भी शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की है।

इस तस्वीर में सुहाना शाहरुख को गाने के लिरिक्स याद करवा रही हैं। शाहरुख ने इस फोटो को शेयर करते हुए उसपर कैप्शन लिखा, 'मैंने गाना 'मेरे नाम तू' कर ही लिया। यह बहुत ही प्यारा है कि मेरी बेटी सुहाना ने गाने के लिरिक्स मुझे सिखाए हैं। उम्मीद है कि जब सुहाना ये गाना देखे तो वो उसे अप्रूव कर दे।'

वैसे शाहरुख की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह हमेशा से ही अपने परिवार और खासतौर पर अपने बच्चों के करीब रहे हैं। सुहाना के साथ शाहरुख की एक अलग ही बॅान्डिंग देखने को मिलती है।

हाल में सुहाना ने लंदन में रोमियो-जूलियट का प्ले किया था। इस दौरान भी शाहरुख उनका प्ले देखने लंदन गए थे। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर सुहाना के प्ले की एक फोटो शेयर की थी। इस प्ले में सुहाना ने जूलियट का किरदार निभाया था।

गौरतलब है कि फिल्म 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में किंग खान मेरठ के बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है।