
शाहरुख खान और सलमान खान
Shahrukh Khan Salman Khan Upcoming Film Tiger vs Pathaan: शाहरुख खान ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म जवान ने वर्ल्ड वाइड करीब 700 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं अब वाईआरएफ के जासूसी यूनिवर्स में शाहरुख खान और सलमान खान आपस में भिड़ने वाले हैं। यानि टाइगर वर्सेस पठान में दोनों एक साथ आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसी बीच अब इन दोनों स्टार्स की आने वाली फिल्म 'टाइगर वर्सेस पठान' की स्क्रिप्ट और शूटिंग से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, “आदित्य चोपड़ा ने अलग-अलग मीटिंग करके शाहरुख खान और सलमान को अलग-अलग स्क्रिप्ट सुनाई है। इसमें बताया गया कि टाइगर वर्सेस पठान दो सुपर जासूसों की कहानी है। ये टाइगर और पठान फिल्म को लंबे समय तक पहचान दिलाने वाली है। सलमान और शाहरुख दोनों सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फिल्म में आमना-सामना करने के लिए उत्साहित हैं।”
वहीं रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया, “टाइगर बनाम पठान की टीम इस साल दिवाली में टाइगर 3 रिलीज के बाद नवंबर से 'टाइगर वर्सेस पठान' पर काम करना शुरू कर देगी। मार्च 2024 में इसे फ्लोर पर लाने की पूरी कोशिश की जाएगी। बताया जा रहा है कि फिल्म 5 महीने के अंदर में तैयार हो जाएगी।
सिद्धार्थ आनंद करेंगे निर्देशन
टाइगर वर्सेस पठान का निर्देशन कथित तौर पर पठान और वॉर फेम सिद्धार्थ आनंद करेंगे। वह फिलहाल फाइटर पर काम कर रहे हैं, जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण हैं। अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने की उम्मीद है।
एक व्यापार सूत्र ने कुछ महीने पहले डेडलाइन को बताया था, “सिद्धार्थ को शाहरुख खान और सलमान खान की एक ड्रीम कास्ट मिल रही है जो करण अर्जुन के बाद से उनकी पहली पूर्ण फिल्म के लिए एक साथ आ रही है और सिद्धार्थ को भी वह सारा समर्थन दिया जाएगा जो उन्हें आगे बढ़ाने के लिए चाहिए। टाइगर वर्सेस पठान भारत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है'।"
Updated on:
17 Sept 2023 05:30 pm
Published on:
17 Sept 2023 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
