Published: May 03, 2021 05:21:49 pm
पवन राणा
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में बाल कलाकार के रूप में पॉपुलर हुए जिबरान खान अब युवा हो चुके हैं और फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे हैं। 'कभी खुशी कभी गम' से अब तक जिबरान हैंडसम युवा हो चुके हैं।
मुंबई। करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के हर कलाकार को वो शौहरत मिली जो हर कलाकार अपने जीवन में पाना चाहता है। भले ही पहले से पॉपुलर शाहरुख खान और काजोल ही क्यों न हों। नामी चेहरों को भी इस मूवी ने और फायदा दिलवाया। 2001 में आई इसी मूवी में शाहरुख खान और काजोल के बेटे का रोल निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट जिबरान खान भी खूब पॉपुलर हुए थे। जिबरान अब युवा हो चुके हैं और बेहद डेशिंग और हैंडसम नजर आते हैं। वे भी अब बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं।