उनकी फैन फॉलोइंग भी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. इन दिनों वो अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा उनके काफी सारे फैन पेज भी हैं, जो उनके वीडियो साझा करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें
'धूम 3' में Aamir Khan के बचपन का किरदार निभाने वाला ये बच्चा आज देता है स्मार्टनेस में उनको भी मात
हाल में उनका एक पुराना थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो तब का है जब वो काफी छोटी थीं. वीडियो में सुहाना पापा शाहरुख खान के साथ नज़र आ रही हैं. वीडियो में सुहाना खान बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. वीडियो में सुहाना अने पापा शाहरुख खान के साथ ऑफिस में दिखाई दे रही हैं.
साथ ही अपने पापा के साथ काफी मस्ती और एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. तभी शाहरुख उनसे पूछते हैं कि मम्मी पापा को खाने के लिए कैसे कहती हैं, जिसका जवाब देते हुए सुहाना मम्मी की नकल उतारने लगती हैं, जो देख बहद क्यूट लगा है. उनका ये वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है.
बता दें कि सुहाना खान का जन्म साल 2000 में हुआ था और वो 22 साल की हो चुकी हैं. इसके अलावा उनके फिल्मों में डेब्यू को लेकर भी ख़बरें आती रहती हैं, लेकिन फिलहाल वो अभी पढ़ाई में बिज़ी हैं. सुहाना विदेश में पढ़ाई कर रही हैं. हालांकि सुहाना की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं, तो वहीं शनाया कपूर भी जल्द ही डेब्यू करने जा रही हैं.
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें