क्या ऑस्कर में हुए 'थप्पड़ कांड' की वजह से होने वाला है Will Smith और Jada Pinkett का तलाक?
इतना ही नहीं अपनी इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए वो लिखती हैं 'विनम्रता की एक्सपायरी डेट हो सकती है'. वहीं उनके इस ट्वीट को फैंस कई तरह से ले रहे हैं. कोई इसको एक बात की तरह ले रहा है, तो कोई इसको वॉर्निंग की तरह, तो कई नागा के नजरिए से इसको देख रहा है. सामंथा ने बिना किसे के नाम का जिक्र किए इस तरह कई पोस्ट करती रहती हैं. बता दें कि इन दिनों नागा चैत्नय की दूसरी शादी की खबरें भी काफी जोरों पर थी, जिसको एक्टर ने बकवास बताया था.Don't ever mistake
— Samantha (@Samanthaprabhu2) April 22, 2022
MY SILENCE
for ignorance,
MY CALMNESS
for acceptance,
My
KINDNESS
for weakness.
इससे पहले भी एक्ट्रेस काफी चर्चओं में रही थीं, जब उन्होंने नागा चैतन्य को शादी का जोड़ा वापस लौटा दिया था. बताया जाता बै कि सामंथा ने जो शादी पर जोड़ा पहना था वो नागा की दादी सास का था, जिसे तलाक के बाद उन्होंने वापस कर दिया था. वहीं अगर एक्ट्रेस के काम की बात करें तो सामंथा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'यशोदा' की शूटिंग में बिजी हैं. उनके पास इस समय काफी प्रोजेक्ट्स हैं.Kindness can have an expiry date ☺️#JustSaying https://t.co/UDc40uaLpv
— Samantha (@Samanthaprabhu2) April 22, 2022