क्या ऑस्कर में हुए 'थप्पड़ कांड' की वजह से होने वाला है Will Smith और Jada Pinkett का तलाक?
Published: Apr 23, 2022 10:49:34 am
94वें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार (94th Academy Awards) में हुए 'थप्पड़ कांड' के बाद विल स्मिथ (Will Smith) और पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) के रिश्तों में दरार आ गई है?


क्या ऑस्कर में हुए 'थप्पड़ कांड' की वजह से होने वाला है Will Smith और Jada Pinkett का तलाक?
इस बार हुए 94वें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार (94th Academy Awards) के दौरान अगर सबसे ज्यादा चर्चा किसी चीज की हुई तो वो था हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ (Will Smith) का इवेंट को होस्ट कर रहे कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ जड़ दिया था. दरअसल, क्रिस रॉक ने इवेंट के दौरान कॉमेडी करते हुए विल स्मिथ की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद विल स्मिथ सीधा स्टेज पर गए और क्रिस को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.