
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार, 28 मई को देश में नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने नए संसद भवन (New Parliament House) की एक क्लिप शेयर की। साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा था कि वह इस क्लिप पर वॉइस ओवर करे। उसे अपनी आवाज से सजाएं। जिसके बाद आम लोगों से लेकर तमाम सेलिब्रिटी ने इसमें हिस्सा लिया। इस मौके पर 'पठान' एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने नए संसद भवन का एक वीडियो जारी करते हुए इसकी तारीफ की। जिसपर पर प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नए संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन से पहले शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में उन्होंने नए संसद भवन के कुछ दृश्य शामिल किए। एक्टर ने पोएटिक अंदाज में नए संसद भवन पर बात करते हुए इसे 'उम्मीदों का नया घर' बताया। जब शाहरुख नई इमारत के बारे में बात कर रहे थे तो वीडियो के पीछे बैकग्राउंड में उनकी फिल्म 'स्वदेश' का टाइटल सॉन्ग बज रहा था।
शाहरुख खान ने वीडियो को ट्वीट कर लिखा है, 'हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके एक व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए कितना शानदार नया घर है नरेंद्र मोदी जी। नए भारत के लिए एक नया संसद भवन लेकिन भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ। जय हिन्द! मेरा संसद भवन मेरा अभिमान।
शाहरुख खान के इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, 'खूबसूरती से व्यक्त! नया संसद भवन लोकतांत्रिक शक्ति और प्रगति का प्रतीक है। यह परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ती है।'
शाहरुख खान के अलावा अक्षय कुमार ने भी नए संसद भवन पर ट्वीट किया, 'संसद के इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है। कामना है कि यह हमेशा भारत की विकास गाथा का एक प्रतिष्ठित प्रतीक रहे।' अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'आपने अपने विचार बहुत अच्छी तरह से व्यक्त किए हैंं। हमारी नई संसद सही मायने में हमारे लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ है।'
इसके अलावा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी नए संसद भवन को लेकर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'तमिल शक्ति का एक पारंपरिक प्रतीक - राजदंड - भारत के नए संसद भवन में चमकेगा। तमिलों को गौरवान्वित करने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरा हार्दिक धन्यवाद।'
Updated on:
28 May 2023 12:09 pm
Published on:
28 May 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
