शाहरुख-अक्षय और रजनीकांत ने की नए ससंद भवन की तारीफ, PM मोदी ने दी ये प्रतिक्रिया
मुंबईPublished: May 28, 2023 12:09:53 pm
PM Modi React Shahrukh Khan Tweet : नए संसद भवन को लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक अनोखा ट्वीट किया है। जिसपर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार के ट्वीट पर भी अपना रिएक्शन दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार, 28 मई को देश में नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने नए संसद भवन (New Parliament House) की एक क्लिप शेयर की। साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा था कि वह इस क्लिप पर वॉइस ओवर करे। उसे अपनी आवाज से सजाएं। जिसके बाद आम लोगों से लेकर तमाम सेलिब्रिटी ने इसमें हिस्सा लिया। इस मौके पर 'पठान' एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने नए संसद भवन का एक वीडियो जारी करते हुए इसकी तारीफ की। जिसपर पर प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।