scriptshahrukh khan was initially cast in debut show fauji to count crows on the tree | पहले सीरीयल में शाहरुख खान को मिला था पेड़ पर कौवे गिनने का काम, फिर इसी रोल से बदली किस्मत | Patrika News

पहले सीरीयल में शाहरुख खान को मिला था पेड़ पर कौवे गिनने का काम, फिर इसी रोल से बदली किस्मत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 28, 2022 03:58:29 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। ये देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस हैं। शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह और किंग खान कहा जाता है। इन्होंने कड़ी मेहनत और अपनी एक्टिंग के दम पर ये नाम हासिल किया है। शाहरुख के करियर की शुरुआत टेलीविजन से हुई थी, लेकिन आज इनकी धमक बड़े पर्दे तक गूंजती है। एक समय ऐसा भी था जब किंग खान को पेड़ पर बैठे कौवे गिनने का काम दिया गया था।

shahrukh khan was initially cast in debut show fauji to count crows on the tree
shahrukh khan was initially cast in debut show fauji to count crows on the tree
जी हां ये सुनकर आप हैरान जरूर हुए होंगे, लेकिन ये एक दम सच है। शाहरुख खान को सीरियल 'फौजी' में पेड़ पर कौवे गिनने का काम मिला था, जिसका खुलसा खुद एक्टर ने किया था। शाहरुख खान ने फिल्मों से पहले टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। दिल दरिया, फौजी, सर्कस जैसे सीरियल्‍स से उन्‍होंने अपनी पहचान बनाई। उनके फिल्‍मी करियर की शुरुआत फिल्‍म 'दीवाना' से हुई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.