बॉलीवुड

मैं बहन की शादी नहीं होने दूंगा… शराबी बन जाऊँगा, जब शाहरुख ने मरती हुई माँ से कहे थे ऐसे शब्द

शाहरुख खान अपनी मां फातिमा के इतने करीब थे कि आप कह सकते हैं कि उनकी जिंदगी उन्हीं से शुरू हुई और उन्हीं पर खत्म हुई।

2 min read

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहरुख खान को कौन नहीं जानता है. वह फिल्मी दुनिया के सबसे चमकीले सितारों में से एक हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन और सफल अभिनेताओं की लिस्ट में शाहरुख खान का नाम आता है। उन्होंने अपने शानदार अभिनय अंदाज से लाखों लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. शाहरुख खान को लोग “SRK” के नाम से भी जानते हैं। शाहरुख खान को लोग प्यार से बॉलीवुड के बादशाह, बॉलीवुड के बादशाह, किंग खान और रोमांस के बादशाह आदि नामों से बुलाते हैं।

शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन जैसी लगभग सभी विधाओं की फिल्मों में काम किया है और वह हर किरदार को बखूबी निभाना जानते हैं। शाहरुख खान के चाहने वालों की संख्या भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काफी ज्यादा है। अभिनेता ने अपने बेहतरीन अभिनय और कड़ी मेहनत से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छा मुकाम हासिल किया है। शाहरुख खान ने लाखों लोगों के दिलों में अपना घर बना लिया है। शाहरुख खान भले ही आज एक जाना-पहचाना नाम हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। शाहरुख खान अपनी मां के बेहद करीब थे।

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर शाहरुख खान ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि अपनी मां को अस्पताल में देख वो अंदर से कितना टूट गए थे अंदर ही अंदर वह सिसक रहे थे। शाहरुख खान ने कहा था कि उन्होंने मृत्यु को लेकर खुद की एक थियोरी बना ली थी वो सोचने लगे थे कि अगर किसी का कोई काम जीते जी अधूरा रह जाता है। तो वह नहीं मरते बस यही सोचकर शाहरुख खान भी अपनी मां के सामने उल्टा सीधा कहने लगे थे। एक्टर शाहरुख खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनको लगा कि अगर वह अपनी मां को परेशान करेंगे तो वह उन्हें छोड़कर नहीं जाएंगे इसलिए मैंने अपनी मां से कहा मैं बहन की शादी नहीं होने दूंगा,खूब शराब पीऊगा शराबी हो जाऊंगा। शाहरुख खान को लगा अगर उनकी मां यह सब सुनेगी तो अपने बेटे को छोड़कर नहीं जाएगी.लेकिन ऐसा ना हो सका शाहरुख खान की मां अपने बेटे की कामयाबी ना देख सका इस बात का शाहरुख खान को आज तक अफसोस है।

Published on:
10 Jan 2022 01:52 am
Also Read
View All

अगली खबर