अनीता राज की निजी ज़िंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 1986 में सुनील हिंगोरानी से शादी की थी। सुनील और अनीता का एक बेटा है, जिसका नाम शिवम हिंगोरानी है। अनीता के पति सुनील उस समय सुर्ख़ियों में रहे थे जब साल 2012 में उनके पति पर एक महिला द्वारा छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाया गया था। इतना ही नहीं सुनील पर उनकी सोसयटी केलोगों और पड़ोसियों ने फंड से एक करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद सुनील हिंगोरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था। अनीता राज का नाम बॉलीवुड के उन कलाकारों में शामिल है जिन्होंने पहली ही फिल्म से बड़ा नाम कमा लिया था। अनीता अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गई थी। इसके बाद उन्होंने और भी कई हिट फिल्मों में काम किया।
यह भी पढ़ें
जब सालों बाद अचानक धर्मेंद्र के घर पहुंच गईं मुमताज, ऐसा था एक्टर की पत्नी का रिएक्शन

बता दे की अनीता राज ने अबतक अनेकों हिंदी फिल्मों में अभिनय किया हैं। उनकी खास फिल्मो में नौकर बीवी का, थोड़ा लाइफ थोड़ा मेजिक ,चार दिन की चांदनी आदि फिल्मे शमिल है। अनीता राज की सबसे हालिया रिलीज फिल्म चार दिन की चांदनी (Chaar Din Ki Chandni) है।