Jawan एक्टर शाहरुख खान फिर बनेंगे पिता! बोले- हम एक और बच्चा करेंगे...अब हो रहे ट्रोल
नई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 10:35:27 am
Jawan: शाहरुख खान की फिल्म जवान का आज बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन है माना जा रहा है कि आज भी फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ेगी।


शाहरुख खान की फिल्म जवान का आज बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन है
Boycott Bollywood: शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) ने ओपनिंग डे में बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। ये फिल्म किंग खान (King Khan) की सारी पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। 'जवान' पिछले महीने रिलीज हुई गदर 2 को भी मात दे देते हुए आगे निकल गई है। फिल्म ने कमाई के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है और एक बार फिर पठान के बाद शाहरुख खान वाहवाही लूट रहे हैं।
Jawan Shah Rukh Khan's Film: जवान का निर्देशन एटली ने किया है और इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान, एटली (Atlee) की पत्नी प्रिया से जो बात कर रहे हैं, वो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है, हालांकि किंग खान के फैन्स उनके सपोर्ट में भी बात कर रहे हैं।