
Shahrukh Khan
शाहरुख खान पिछले कुछ सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, किंग खान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले है। बताया जा रहा हैं कि इसमें उनका रोल छोटा होगा लेकिन अहम किरदार में दिखेंगे। फिल्म का यह सीन फिल्मसिटी में शूट होगा। इसकी शूटिंग एक या दो महीने के अंदर शुरू होगी जो 10 दिन तक चलेगी। शाहरुख फिल्म में एक साइंटिस्ट का किरदार निभाने वाले है। मूवी को इस तरह से बनाया गया है कि हर किरदार इसकी कहानी में एक बेहद अहम भूमिका निभाता दिखाई देगा। रणबीर का किरदार इन सभी से मिलता हुआ आगे बढ़ेगा जो उसे ब्रह्मास्त्र की तलाश को पूरा करने में मददगार साबित होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रह्मास्त्र में रणबीर में एक ऐसे शख्स के रोल में हैं जिसके पास सुपरपावर है और कम उम्र में ही अपने पेरेंट्स को खो देता है। सूत्रों के मुताबिक ब्रह्मासत्र की कहानी इस तरह से है कि हर एक किरदार का अहम रोल है। फिल्म में रणबीर कपूर अलग-अलग वक्त में अलग-अलग किरदार से मिलेंगे। ये सभी रणबीर कपूर को ब्रह्मास्त्र तक पहुंचने में मदद करेंगे।
फिल्म में नागार्जुन पुरात्तव वैज्ञानिक का किरदार निभाएंगे। इस में फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया अहम भूमिका निभाने वाले है। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे है। यह मूवी 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।
Published on:
14 Mar 2020 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
