3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शूटिंग के दौरान शाहरूख को पुलिस ने किया था गिरफ्तार,मल मूत्र वाले सेल में बिताई थी पूरी रात

शाहरुख(Shahrukh khan) को एक दिन पुलिस हिरासत में बिताना पड़ा 1993 में आई फिल्म 'माया मेमसाहब' में नजर आए थे शाहरुख

3 min read
Google source verification
actor Shahrukh khan

Shahrukh khan

नई दिल्ली। बैसे तो बॉलीवुड में स्टार्स का पुलिस थाने से पुराना नाता हो चुका है आए दिन किसी ना किसी एक्टर के साथ ऐसा हादसा हो जाता है कि उन्हें जेल जाने तक की नौबत आ जाती है। संजय दत्त(Sanjay Dutt) से लेकर सलमान खान(Salman khan) तक ऐसे कई चमकते सितारे है जिन्हें पुलिस के पास जाने से कोई रोक नही पाया है इन्ही के बीच किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh khan) भी एक बार अपनी हरकत से पुलिस की नजरों का शिकार बन चुके है। आज हम आपको बताते है कि आखिर शाहरूख को भी क्यो जाना पड़ा था जेल। जानें इनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा जिसके बारे में शायद आप भी नही जानते होगें।

अदनान सामी ने गायकी से जीता लोगों का दिल, तो पिता नें घोंपा भारत के सीने में खंजर

दरअसल अभी हाल ही में शाहरूख(Shahrukh khan) एक शो में पहुचें। उस दौरान उन्होनें अपने जीवन से जुड़े कई किस्सों का खुलासा किया। वहीं शाहरुख ने एक ऐसा किस्सा भी बताया जब उन्हें पुलिस ने किया था गिरफ्तार।

इस शो के दौरान शाहरूख (Shahrukh khan) से कई साल पहले एक मैगजीन में छपे लेख के बारे में पूछा गया था जिसमें उनके जेल जाने की बात छुपी थी। तब शाहरुख ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि मैगजीन में छपे उस लेख को पढ़ने के बाद उन्हें इतना गुस्सा आया था कि गुस्से में उन्होंने मैगजीन के एडिटर को फोन लगाकर धमकी तक दे डाली थी। जिस पर एडिटर ने उनसे इस बात के लिये कूल रहने को कहा और ये भी कहा कि 'इस लेख को मजाक की तरह लें, ये मजाक था!'

शाहरुख ने बताया कि एडिटर की हरकत से नराज होकर सीधे उस मैगजीन के ऑफिस पहुंचे और गुस्से में गाली-गलौच की। इसके बाद दूसरे दिन ही शूटिग करने के दौरान सेट पर पुलिस वाले आ पहुंचे और उनको अपने साथ चलने को कहा। यहां दिलचस्प बात ये हैं कि शाहरुख को लगा कि ये पुलिसवाले उनके फैंस हैं और इसलिए वह उनसे मिलना चाहते हैं और उन्होनें अपने साथ चलने का न्यौता दे रहे हैं। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह उन्हें मैगजीन के एडिटर की शिकायत पर गिरफ़्तार करने आए हैं।

शाहरुख ने बताया, ' कि उस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करते एक सेल में डाल दिया। मैंने पहली बार सेल देखी जो बहुत छोटी सी जगह पर बना था और बहुत ही गंदा था। वहां आप मल-मूत्र देख सकते थे।' शाहरुख को एक दिन पुलिस हिरासत में बिताना पड़ा और बाद में उन्हें बेल मिल गई।

इस मामले की शरूआत होने का कारण साल 1993 में आई फिल्म 'माया मेमसाहब' थी जिसमें शाहरुख को फिल्म के निर्देशक की बीवी के साथ एक लव सीन क्रिएट करना था। 90 के दशक के समय ऐसे सीम काफी बोल्ड माने जाते थे। और इसी फिल्म के सीन के बारे में मैगजीन के एडिटर ने लिखा था कि फिल्म के निर्देशक केतन मेहता ने शाहरूख को अपनी बीवी के साथ एक रात रहने को कहा जिससे वह एक-दूसरे को जान जाएं और फिर लव सीन शूट करें। इस लेख को पढ़कर ही शाहरुख को गुस्सा आ गया। और फिर मैगजीन के ऑफिस जाकर लेखक को जान से मारने की धमकी भी दे डाली थी।