29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shaitaan Box Office Day 12: ‘शैतान’ ने रचा इतिहास, 12वें दिन तोड़ा ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड, जल्द बनेगी 200 करोड़ी

Shaitaan Box Office Collection Day 12: 'शैतान' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं। फिल्म टिकट खिड़की पर धमाल मचा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
shaitaan_box_office_collection_day_12_tuesday_ajay_devgn_film_create_history_record_broke_golmaal_3.jpg

'शैतान' ने 12 दिनों में रचा इतिहास

Shaitaan Box Office Collection: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। मंगलवार को 'शैतान' ने शानदार कमाई कर इतिहास रच दिया है और ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। फिल्म की कहानी से लेकर थ्रिलर तक हर एक सीन से दर्शक अपनी आंखे नहीं हटा पा रहे हैं। काले जादू पर बनी ये फिल्म दर्शको को खूब पसंद आ रही है, यही वजह है कि फिल्म जल्द 200 करोड़ी होने वाली है।

Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक 'शैतान' फिल्म 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म कही जा रही है। मंगलवार को शैतान ने यानी रिलीज के 12वें दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया था इसी के साथ अब फिल्म का कुल कलेक्शन 109.05 करोड़ हो गया है।

यह भी पढ़ें: Elvish Yadav गए जेल तो अपनी बात से पलटे मनोहर लाल खट्टर, फेवरेट यूट्यूबर पर बोले- कानून तोड़ने...

'शैतान' ने 12वें दिन के कलेक्शन से ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गोलमाल 3' का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 2010 में रिलीज हुई 'गोलमाल 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 106.34 करोड़ रुपए का ‘टोटल बिजनेस किया था और शैतान 109.05 करोड़ कमा चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड शैतान ने कुछ दिन पहले ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार लिया था और अब तक ये फिल्म दुनियाभर में 156.56 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। शैतान का कलेक्शन ऐसा ही रहा को जल्द ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी।

Story Loader