7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 से ज्यादा फिल्मों में रेप सीन्स करते हुए नज़र आए हैं शक्ति कपूर, इस वजह से हो चुके हैं बैन भी

बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर अपनी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है। जानिए शक्ति कपूर से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।

2 min read
Google source verification
Shakti Kapoor became a villain by doing a rape scene

Shakti Kapoor became a villain by doing a rape scene

नई दिल्ली। एक्टर शक्ति कपूर 600 से भी ज्यादा बॉलीवुड फिल्में कर चुके हैं। जिसमें से अधिकतर फिल्मों में उन्होंने विलेन की ही भूमिका निभाई है। 80 से ज्यादा फिल्मों में तो शक्ति कपूर रेप सीन करते हुए ही दिखाई दिए हैं। यही वजह थी कि इंडस्ट्री में शक्ति कपूर विलेन के रूप में फेमस हो गए थे। बताया जाता है कि एक बार शक्ति कपूर की मां उनकी फिल्म देखने गई थी। फिल्म में उन्हें रेप सीन में देखकर वो इतना गुस्सा हो गई थीं कि वो बीच में ही फिल्म छोड़कर सिनेमा हॉल से बाहर आ गईं और उन्हें जमकर डांटने लगी।

शक्ति कपूर की फिल्मों के रेप सीन्स हुए फेमस

शक्ति कपूर की 1982 में फिल्म 'गुमसुम' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का रेप सीन आज भी खूब सुर्खियां बंटोरता है। वहीं शक्ति कपूर ने 'मेरे आगोश' में सबसे ज्यादा विवादित सीन्स दिए थे। बताया जाता है कि इस फिल्म में शक्ति कपूर के रेप सीन्स देख सेंसर बोर्ड के भी होश उड़ गए थे। यही वजह थी कि सेंसर बोर्ड ने काफी लंबे समय तक फिल्म को पास ही नहीं किया था।

यह भी पढ़ें- अभिनेता शक्ति कूपर को कोरोना वायरस से हुई चिंता, बोले- अब मौत बहुत करीब आ गई है

सेक्शुअली एजवांटेज लेते हुए वायरल हुआ था वीडियो

फिल्मों में जो सीन शक्ति कपूर ने किए हों किए हों लेकिन असल जिंदगी में भी वो इन विवादों में फंसते हुए दिखाई दिए। साल 2005 में एक वीडियो सामने आया था। जिसमें शक्ति कपूर एक लड़की से टीवी शो में रोल दिलाने के बदले उससे सेक्शुअली एजवांटेज की मांग कर रहे थे। ये एक स्टिंग ऑपरेशन था। जिसमें शक्ति कपूर की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई।

वीडियो में शक्ति कपूर लड़की से ये कहते हुए भी सुने गए थे कि इंडस्ट्री में ऐसा ही होता है। आज जितनी भी हीरोइन ऊंचाई पर हैं वो भी ये सब करके ही वहां तक पहुंची हैं।

यह भी पढ़ें- रोहन श्रेष्ठ संग श्रद्धा की शादी पर हो रही चर्चा पर आया पिता Shakti Kapoor का रिएक्शन, बोले- 'बेटी के हर फैसले में साथ खड़ा रहूंगा'

शक्ति कपूर पर लगा दिया था बैन

वीडियो सामने आने के बाद फिल्म एंड टेलीविजन गिल्ड ऑफ इंडिया ने शक्ति कपूर पर बैन लगाया दिया था। एक हफ्ते बाद ये बैन उन पर से हटा भी दिया गया। वहीं एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर ने बताया था कि उन्हें शराब पीने की बहुत बुरी लत गई थी। एक बार उनकी बेटी उनसे नाराज़ हो गई थी। बेटी श्रद्धा कपूर की नाराजगी को दूर करने के लिए उन्होंने शराब पीनी कम कर दी।