scriptShakti Kapoor feels worried about Corona, says death has come so close | अभिनेता शक्ति कूपर को कोरोना वायरस से हुई चिंता, बोले- अब मौत बहुत करीब आ गई है | Patrika News

अभिनेता शक्ति कूपर को कोरोना वायरस से हुई चिंता, बोले- अब मौत बहुत करीब आ गई है

Published: May 04, 2021 10:35:52 pm

अभिनेता शक्ति कपूर का कहना है कि अब लगता है मौत बहुत करीब आ गई है। लोग मक्खियों की तरह टपक रहे हैं। वैक्सीन लगाना ही एकमात्र उपाय है।

shakti_kapoor.png

मुंबई। कोरोना वायरस से देश में हालात बदतर हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार मौतों का आंकड़ा भी ज्यादा है। ऐसे में आम से लेकर खास लोगों में चिंता होने लगी है। फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर भी ऐसी ही चिंता में डूबे हैं। उनका कहना है कि लगता है कि अब तो मौत बहुत करीब आ गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.