scriptShakti Kapoor became a villain by doing a rape scene | 80 से ज्यादा फिल्मों में रेप सीन्स करते हुए नज़र आए हैं शक्ति कपूर, इस वजह से हो चुके हैं बैन भी | Patrika News

80 से ज्यादा फिल्मों में रेप सीन्स करते हुए नज़र आए हैं शक्ति कपूर, इस वजह से हो चुके हैं बैन भी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 11, 2021 06:23:37 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर अपनी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है। जानिए शक्ति कपूर से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।

Shakti Kapoor became a villain by doing a rape scene
Shakti Kapoor became a villain by doing a rape scene

नई दिल्ली। एक्टर शक्ति कपूर 600 से भी ज्यादा बॉलीवुड फिल्में कर चुके हैं। जिसमें से अधिकतर फिल्मों में उन्होंने विलेन की ही भूमिका निभाई है। 80 से ज्यादा फिल्मों में तो शक्ति कपूर रेप सीन करते हुए ही दिखाई दिए हैं। यही वजह थी कि इंडस्ट्री में शक्ति कपूर विलेन के रूप में फेमस हो गए थे। बताया जाता है कि एक बार शक्ति कपूर की मां उनकी फिल्म देखने गई थी। फिल्म में उन्हें रेप सीन में देखकर वो इतना गुस्सा हो गई थीं कि वो बीच में ही फिल्म छोड़कर सिनेमा हॉल से बाहर आ गईं और उन्हें जमकर डांटने लगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.