
Shakti Kapoor's pain migrant laborers
नई दिल्ली। देशभर में लॉक डाउन की वजह से उद्योग धंधे ठप पड़े हैं, दूसरे प्रदेशों से आकर शहरों में मजदूरी करने वाले श्रमिक आज बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। अब तो रहा सहा धैर्य भी मजदूरों का छूट रहा है, ऐसे में मजदूर सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर पैदल ही अपने घर की ओर चल रहे हैं, जिसे देख कर लोगों को बेहद तकलीफ हो रही है, और लोग मजदूरों के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए हर तरह से मदद की अपील कर रहे हैं, इन्हीं में से एक है बॉलीवुड के जाने माने माने कलाकार शक्ति कपूर।
शक्ति कपूर ने एक वीडियो तैयार कर अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है, इस वीडियो में शक्ति कपूर ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि इस चिलचिलाती धूप में सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अपने घर के लिए निकले मजदूरों की परेशानियों पर ध्यान देकर उन्हें व्यवस्थित घर पहुंचाने की प्रधानमंत्री जी व्यवस्था कराएं। शक्ति कपूर ने स्थानीय स्तर पर काम कर रहे एनजीओ से भी आग्रह किया है कि कोई आगे आकर इन मजदूरों के लिए समुचित व्यवस्था कराएं, भले इसके लिए आर्थिक मदद करना पड़े वो इसके लिए भी तैयार हैं।
Updated on:
15 May 2020 11:23 am
Published on:
15 May 2020 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
