
नागरिकता संशोधित कानून: बॅालीवुड के चुप्पी साधने से गुस्से में आई कंगना, कहा-डरपोक लोगों से भरी इंडस्ट्री, कोई शक नहीं
कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने हाल में नागरिकता संशोधित कानून ( caa ) को लेकर देशभर में चल रहे हिंसक प्रदर्शन पर अपनी राय रखी और उस पर बॉलीवुड की चुप्पी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। एक्ट्रेस इन दिनों हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' ( thalaivi ) की शूटिंग कर रही हैं।
इसी दौरान एक इंटरव्यू में कंगना कहती हैं कि एक्टरों को खुद पर शर्म आनी चाहिए। मुझे इस बात पर कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड डरपोक लोगों से भरा हुआ है। वे सिर्फ एक ही काम करते हैं। बस दिन में 20 बार शीशा देखते हैं और जब उनसे कुछ पूछा जाता है तो कहते हैं कि हमारे पास बिजली है और हमारे पास जरूरत की हर चीज मौजूद है। हम विशेषाधिकार वाले हैं तो फिर भला हमें देश के बारे में चिंता करने की क्या जरूरत है?
#शेम ऑन बॅालीवुड ( #ShameonBollywood ) ट्रेंड एकदम न्यायसंगत
एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि कुछ आर्टिस्ट तो इस बात का बखान करते हैं कि हम कलाकार हैं और हमें देश की इतनी चिंता नहीं करनी चाहिए। बल्कि उन्हें ही सबसे पहले खींचा जाना चाहिए और सवाल किए जाने चाहिए। इसीलिए मैं अब उन पर सवाल उठाने के लिए सामने आई हूं। कुछ लोग बस अपने कम्फर्ट जोन में छिपे हुए हैं और सोच रहे हैं कि वे देश से ऊपर हैं, जनता से ऊपर हैं। बल्कि वे हर चीज से ऊपर हैं। लेकिन वे भी फिलहाल शॉक मे हैं क्योंकि लोगों को दिख रहा है कि कैसे बॉलीवुड को देश और उसके नागरिकों से कोई फर्क नहीं पड़ता। देश में क्या हो रहा है, उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए मुझे लगता है कि #ShameonBollywood सोशल मीडिया ट्रेंड एकदम न्यायसंगत है।
Published on:
19 Dec 2019 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
