
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी सादगी से भी सबका दिल लूट लेती हैं। श्रद्धा फिर से अपने सॉफ्ट व्यवहार की वजह से सुर्खियों में आ गई है। सोशल मीडिया पर अक्सर श्रद्धा कि कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होती है।
हाल ही में श्रद्धा कपूर के बॉडीगार्ड अतुल कांबले का जन्मदिन था। इस मौके पर श्रद्धा कपूर ने अपने बॉडीगार्ड को सरप्राइज दिया। श्रद्धा ने अतुल के बर्थडे की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर मराठी में शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे जीवन के महत्वपूर्ण और अद्भुत व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मुझे हमेशा सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद। मैं इसे अपना भाग्य मानती हूं कि मेरे जीवन में आपके जैसा कोई है। खुशी, शांति और आप जो चाहते हैं वह सब कुछ मिले।' (माझ्या आयुष्यातील महत्वाच्या आणि अप्रतिम माणसाला वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा. मला नेहमी सुरक्षित ठेवल्याबद्दल धन्यवाद. अतुल, तुझ्या सारखा व्यक्ती माझ्या आयुष्यात असणं याला मी माझं भाग्य मानते. तुला सुख, शांती आणि तुला जे हवं ते सर्व काही लाभो! I ❤ you. Happy birthday!!!")
View this post on InstagramA post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on
वहीं आपको बता दें कि जल्द ही श्रद्धा कपूर जल्द टाइगर श्रॉफ के साथ अहमद खान द्वारा निर्देशित बागी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म बागी- 3 में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है। इसके अलावा वह स्ट्रीट डांसर 3 में दिखेंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट वरुण धवन हैं।
Published on:
03 Nov 2019 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
