19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब शरमन जोशी की ये फिल्म होगी ओटीटी प्लेटफार्म पर, पुलवामा हमले की घटनाओं पर है आधारित

शरमन जोशी अभिनीत फिल्म 'फौजी कॉलिंग' पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

2 min read
Google source verification
sharman joshi

sharman joshi

शरमन जोशी अभिनीत फिल्म 'फौजी कॉलिंग' पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इसकी पुष्टि लेखक-निर्देशक आर्यन सक्सेना ने की। सक्सेना ने कहा कि फिल्म तैयार है। वास्तव में हम इसे मई में रिलीज करने वाले थे, लेकिन हम लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं कर पाए। इसलिए, मैंने इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने के बारे में निर्माताओं से चर्चा की है। निमार्ताओं ने 'फौजी कॉलिंग' का पोस्टर जारी किया है जिस पर रांझा विक्रम सिंह, बिदिता बाग, मुग्धा गोडसे और जरीना वहाब दिख रहीं हैं।

फिल्म की कहानी पुलवामा हमले के आसपास की घटनाओं पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि इस तरह के हमले ना केवल सैनिकों की जान ले लेते हैं बल्कि उनके निकट के लोगों और प्रिय लोगों को हमेशा के लिए आहत कर देते हैं। यह घटना आज भी प्रसांगिक है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी संघर्ष विराम उल्लंघन होने के कारण आज भी माहौल तनावपूर्ण है।

शरमन जोशी स्टारर वेब सीरीज 'बारिश' का आएगा तीसरा सीजन
इन दिनों कुछ पुराने और फेमस वेब सीरीज के अगले सीजन की भी चर्चा हो रही है। बीते दिनों ऑल्ट बालाजी और जी-5 पर वेब सीरीज 'बारिश' का दूसरा सीजन आया। अब इसके अलगे सीजन की भी तैयारी की जा रही है। तीसरे सीजन को लेकर निर्देशक नंदिता मेहरा का कहना है कि 'बारिश' का तीसरा सीजन जरूर आएगा। नंदिता ने बताया कि वेब सीरीज़ के तीसरे सीजन की स्क्रिप्ट भी तैयार है। इस वेब सीरीज में शरमन जोशी और आशा नेगी लीड रोल में है।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग