26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मिला टैगोर ने बताया कैसा है सास और बहू का रिश्ता, परिवार के बारे ऐसा सोचती है करीना

शर्मिला ने बताया कि जो भी घर आता है, वह उसका खास ख्याल रखती हैं। वह हमेशा अपने परिवार के बारे में ज्यादा सोचती है। शर्मिला ने अपने पुराने दिनों को याद करते ....

2 min read
Google source verification
Sharmila Tagore  Kareena Kapoor

Sharmila Tagore Kareena Kapoor

वेटर्न अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने बीते दिनों अपना 75वां बर्थडे पटौदी परिवार के साथ मनाया। सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। हाल ही उनकी बहू करीना कपूर खान के साथ एक चैट शो में शर्मिला ने फैमिली मेंबर्स को लेकर अपने अनुभव शेयर किए हैं। इस दौरान उन्होंने बेबो की तारीफ करते हुए कहा- मुझे पता है कि अगर मैंने उसको मोबाइल से मैसेज भेजा तो वह हमेशा तुरंत जवाब देगी। सैफ अली खान और सोहा अली खान ऐसा नहीं करते हैं। सोहा तो निश्चित रूप से मैसेज का जवाब ही नहीं देगी। बहू का सामंजस्य और हमेशा टच में रहने का तरीका अच्छा लगता है।

सबकी फिक्र करती हैं करीना
शर्मिला ने बताया कि जो भी घर आता है, वह उसका खास ख्याल रखती हैं। वह हमेशा अपने परिवार के बारे में ज्यादा सोचती है। सबकी फीक्र करती है। शर्मिला ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब उनके पति मंसूर अली खान पटौदी बीमार थे, तब करीना चट्टान की तरह परिवार के साथ खड़ी थीं।

'हमेशा ऐसी ही रहना'
'कश्मीर की कली' की अभिनेत्री ने बताया कि मैं प्रार्थना करती हूं कि करीना इसी तरह रहे। मैंने उसे उनके स्टाफ के साथ काम करते देखा है। परिवार के कुछ लोग तनाव में आ जाते हैं और अपने आसपास के लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं, पर वह ऐसा नहीं करती। मैं यह कहना चाहती हूं कि तुम हमेशा इसी तरह रहना और कभी तनाव मत लेना।

बेटी और बहू में अंतर
बेटी और बहू के अंतर के बारे में शर्मिला ने कहा कि जिसे आप पालते हैं, उसका नेचर समझते हैं। उसे क्या पसंद है और क्या नहीं, यह जानते हैं। जहां तक बहू की बात होती है, तो वह पहले ही समझदार होती है। हालांकि आप उसकी पसंद-नापसंद नहीं जानते, तो उसके साथ आपकी ट्यूनिंग बनने में वक्त लगता है।