2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

’23 जून को नहीं है सोनाक्षी-जहीर की शादी…’ शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया संडे को क्या होगा

Shatrughan Sinha React Sonakshi- Zaheer Pre- Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर एक बार फिर शत्रुघ्न सिन्हा ने बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों कहां कि 23 जून को नहीं होगी सोनाक्षी-जहीर की शादी

शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों कहां कि 23 जून को नहीं होगी सोनाक्षी-जहीर की शादी

Shatrughan Sinha ReactSonakshi- Zaheer Pre- Wedding: शत्रुघ्न सिन्हा अपनी इकलौती बेटी की शादी में काफी लेट शरीक हुए हैं। पहले वह बेटी की शादी से खुश नहीं थे। अब उन्होंने एक बार फिर सोनाक्षी की शादी पर कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि सोनाक्षी की शादी जहीर से 23 जून को नहीं होगी। एक्टर की ये बात सुनकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को नहीं है (Shatrughan Sinha React Sonakshi- Zaheer Pre- Wedding)

शत्रुघ्न सिन्हा ने टाइम्स नाउ पर शादी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है उन्होंने कहा, "मैं और मेरी पत्नी 23 जून 2024 के जश्न का हिस्सा बनेंगे, पर 23 जून को सोनाक्षी की शादी नहीं है। ये सिर्फ शादी का रिसेप्शन है। इसमें हम सभी एक साथ नजर आएंगे। मेरे परिवार में से किसी ने भी शादी के बारे में कुछ नहीं कहा है। विवाद हर घर में होता है। शादी से पहले झगड़े होना भी एक आम बात है। अब सब ठीक है। जो भी तनाव था उसे सुलझा लिया गया है। मेरी बेटी को लाइफ में वह सब कुछ मिलेगा जो वह चाहती है।"

यह भी पढ़ें : सोनाक्षी की शादी पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा का फूटा गुस्सा, बोले- उसकी शादी है तो…

बता दें, पहले शत्रुघ्न सिन्हा सोनाक्षी की शादी के खिलाफ थे। वे नहीं चाहते थे कि सोनाक्षी जहीर इकबाल से शादी करें। वह एक गैर धर्म में अपनी बेटी का ससुराल नहीं होने देना चाहते थे, पर सोनाक्षी परिवार के खिलाफ जाकर अपने 7 साल पुराने रिश्ते को नाम दे रही थीं। फिर क्या था पिता बेटी के प्यार के आगे झुक गए और शादी के लिए हामी भर दी।