6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीना रॉय से ब्याह रचाना चाहते थे शत्रुघ्न सिन्हा, फिर अचानक पूनम सिन्हा ने ले ली दोनों के बीच एंट्री

एक समय ऐसा था जब शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और रीना रॉय (Reena Roy) की लव स्टोरी चर्चाओं में हुआ करती थी. दोनों ने दर्जनों फिल्मों में साथ काम किया है और इसी बीच दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ी. उस दौर में हर तरफ केवल शत्रुघ्न और रीना के रिश्ते को लेकर चर्चा होती थी. तबही इनके बीच अचानक पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) ने एंट्री ले ली.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 13, 2022

shatrughan_sinha_wanted_marry_reena_roy.jpg

रीना रॉय से ब्याह रचाना चाते थे शत्रुघ्न सिन्हा, फिर अचानक पूनम सिन्हा ने ले ली दोनों के बीच एंट्री

70 और 80 के दशक शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और रीना रॉय (Reena Roy) ने साथ में इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. इनकी फिल्मों से ज्यादा दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जाता है. दोनों साथ में जिस फिल्म में काम करते थे वो ही फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों के बीच धमाल मचा देती थी. इसी बीच दोनों के बीच के रिश्तों को लेकर भी बाजार गरम रहा करता था. उस दौर में शत्रुघ्न सिन्हा ऐसे एक्टर में शूमरा थे जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते थे.

अपनी फिल्मों में प्यार के बंधन में बंधे शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय रियल लाइफ में भी एक दूसरे के काफी करीब आ चुके थे. बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी पूरी ज़िंदगी बिताना चाहते थे, लेकिन तभी अचानक से शत्रुघ्न सिन्हा की लाइफ में उनकी पत्नी पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) की एंट्री हो गई. खबरों की माने तो शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा पहले से ही एक दूसरे को जानते थे. जब शत्रुघ्न सिन्हा FTII पढ़ाई किया करते थे तब उनकी मुलाकात पूनम से हुई थी और दोनों में दोस्ती भी हो गई थी.

यह भी पढ़ें: सुनील दत्त और धर्मेंद्र की वजह से जब मुमताज से नाराज हो जाया करते थे राजेश खन्ना, फिर कुछ ऐसा करती थी एक्ट्रेस

उस समय पूनम सिन्हा भी शत्रुघ्न सिन्हा को बेहद पसंद किया करती थीं और उनसे शादी करना चाहती थी. तब शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय के साथ रिलेशनशिप में थे. अपने एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया था कि 'मुझ पर मेरा एक इमोशन हमेशा हावी रहा और वो था, डर. जब मैं बैचलर था बहुत सुखी था. मगर फिर मेरी लाइफ में ऐसा समय आया जब मुझे चुनना पड़ा. आखिरी वक्त में मैं अपना फैसला बदलने की सोच रहा था'.

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे बताया था कि 'मेरी शादी मुंबई में और मैं उस वक्त लंदन में था. मैंने इंडिया आने वाली लास्ट फ्लाइट ली और उसी रात मेरी शादी थी. उस वक्त पूनम को लगा कि शायद मैं बैकआउट कर लूंगा. वो मेरे लिए हमेशा अच्छी रहीं. मैं ये कह सकता हूं कि अगर इस शादी में कुछ खामियां रहीं तो वो मेरी वजह से होंगी, पूनम की वजह से नहीं'. बता दें कि पूनम सिन्हा से शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही थीं.

यह भी पढे़ं: सुनील दत्त की दी गई साड़ियों को चूमकर अलमारी में रख दिया करती थीं नरगिस, कुछ ऐसी थी दोनों के बीच की मोहब्बत