
shehnaaz gill visited lalbaugcha raja
बप्पा के दर्शन के लिए पहुंची शहनाज के खूबसूरत सा पीले रंग का सूट पहना था, जिसमें वो खूब सुंदर लग रही थीं, लेकिन इस दौरान जिसने सबका ध्यान खींचा वो था सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू। हालांकि ये टैटू शहनाज ने नहीं ब्लकि शाहबाज के हाथ पर बना था। इस टैटू में सिद्धार्थ का फेस बना हुआ है। दर्शन के दौरान शहनाज भाई के हाथ पर बने सिद्धार्थ के फेस टैटू को छूती नजर आईं। इसे देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए। वीडियो और तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनपर प्यार बरसा रहे हैं।
एक फैन ने लिखा, 'पीले रंग में स्टनिंग लग रही हो आप।'
एक यूजर ने लिखा, 'सिडनाजियों के लिए आंखों का सुकून।'
एक ने लिखा, 'लव यू प्योर सोल।'
एक ने लिखा, 'सना ने कितने प्यार से सिड(सिद्धार्थ) का टैटू पकड़ा हुआ है।'
शहनाज और सिद्धार्थ 'बिग बॉस 13' में साथ नजर आए थे। शो में दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिली थी, जिसको फैंस ने खूब पसंद किया था। उनके फैंस ने दोनों को आज भी प्यार से 'सिडनाज' कहते हैं। पिछले साल सितबंर में दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई थी, जिसके बाद एक्ट्रेस काफी टूट गई थीं और उन्होंने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला।
Published on:
06 Sept 2022 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
