
shekhar suman
बॅालीवुड के स्टार शेखर सुमन का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। उनके अकाउंट से कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट हुई हैं। अब शेखर फेसबुक अकाउंट बंद करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
शेखर सुमन ने इंटरव्यू में बताई बातें
हाल में शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया,' मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहता हूं। मेरा अकाउंट हैक होने की खबर भी मुझे दोस्तों से मिली। मैं पहले ही इसे बंद कर देना चाहता था लेकिन करीबियों ने कहा कि यह सबसे जुड़े रहने का माध्यम है। शेखर ने आगे बताया,' अकाउंट हैक होने के बाद मैं नहीं चाहता हूं कि सोशल मीडिया से जुड़ा रहूं। फेसबुक अकाउंट हैक होने से मैं बहुत परेशान हूं। इस घटना के बाद मैं ऐसा करने जा रहा हूं क्योंकि यह मेरी इज्जत का मामला है।' शेखर सुमन ने कहा, 'सेलिब्रिटीज पर लोग भरोसा करते हैं। इसलिए लोग इस बात पर यकीन नहीं करेंगे कि मैंने अश्लील तस्वीर पोस्ट की है। मगर आम आदमी कैसे साबित करेगा कि वह दोषी नहीं हैं...डिजिटल दौर में हैकिंग बहुत खतरनाक है।
इन टीवी शोज में किया काम
बता दें शेखर टीवी शो 'देख भाई देख', 'एक राजा एक रानी', 'हेरा फेरी', 'मूवर्स एंड शेकर्स' जैसे शोज में काम कर चुके हैं। आखिरी बार वह संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' में नजर आए थे।
'बागी 2' के बाद अब इस फिल्म की तैयारी में जुटे टाइगर श्रॉफ , शूटिंग के लिए पहुंचे देहरादून
Published on:
08 Apr 2018 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
