9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्लिन चोपड़ा ने सरेआम उड़ाई राखी की धज्जी, कहा- ‘हर सीजन में नया पति ले आती है, गंजी लगाती है विग’

जब से निर्माता-निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) ने टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में एंट्री ली है तब से तबाही मची हुई है। हाल ही में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने साजिद खान (Sajid Khan) पर गंभीर आरोप लगा थे जिसपर राखी सावंत ने उन्हें खूब सुनाया था। अब शर्लिन चोपड़ा ने उनपर पलटवार किया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 02, 2022

sherlyn chopra mimic and did character assassination of rakhi sawant watch video

sherlyn chopra mimic and did character assassination of rakhi sawant watch video

इस बार टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में फिल्म निर्माता साजिद खान (Sajid Khan) नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है। शो से साजिद को बाहर करने की लगातार अपील और मांग की जा रही है। इसके बाद शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने साजिद खान पर कई तरह के आरोप लगाए थे जिसपर राखी ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी। अब इसपर शर्लिन चोपड़ा ने पलटवार किया है।

शर्लिन चोपड़ा ने भी राखी सावंत को जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'ये सब क्या बकवास है? जिम के अंदर जाकर थोड़ी कसरत करो और मसल्स बनाओ।' राखी सावंत की पर्सनल लाइफ पर प्रहार करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने कहा, 'आदिल से पहले उसके जितने भी बॉयफ्रेंड थे वो सब टाइमपास थे।'

शर्लिन ने कहा कि राखी मेहनत नहीं करना चाहती है और इसीलिए पूरे वक्त बस मीडिया के सामने बकबक करती रहती हैं। शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को चैलेंज करते हुए कहा, 'अगर हिम्मत है तो आकर मेरे सामने खड़ी होकर दिखाओ। राखी सावंत 31 किलो का मेकअप करती हैं और अपने गंजेपन को छिपाने के लिए हेयर एक्सटेंशन लगाती हैं।'

यह भी पढ़ें- शादी से पहले कौन थी शाहरुख खान की जान

शर्लिन यही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि 'राखी हर 3-4 महीने में अपने बॉयफ्रेंड्स और पति बदलती है। हमने कभी पूछा कि आप ऐसा क्यों करती हैं? अब जब उसकी जलने लगती है तो क्या किया जाए? बरनॉल भेजा जाए उसके घर पर?'

शर्लिन ने आगे राखी की नकल उतारते हुए कहा- मीडिया के सामने हें-हें करती रहती हैं। आदिल-आदिल बोलती रहती हैं। मतलब क्या है ये नौटंकी। बेवकूफ। राखी भी इसपर शांत नहीं रहीं उन्होंने कहा खी सावंत ने जवाब दिया है। उन्होंने एक वीडियो बनाकर कहा- मर्लिन खोपड़ा। तुम्हें करारा जवाब मिलेगा। तीन दिन तक मैं शूट कर रही हूं। मर्लिन खोपड़ा... तुम्हें करारा.... मिलेगा। वेट एंड वॉच।

राखी के जिस बयान पर इतना बवाल मचा हुआ है उसमें लिखा है कि शर्लिन हर 6 महीने में किसी न किसी पर रेप का केस लगा देती है। वह खुद तो सुधरी हुई हैं नहीं और दूसरों को सुधारने चली हैं। राखी सावंत ने तो यहां तक कह दिया कि शर्लिन चोपड़ा को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए।

राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा के रोने का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'पुलिस स्टेशन में मुझे किसी ने नहीं पूछा। मेरा कोई केस नहीं ले रहा। साजिद खान बहुत कसूरवार है, लेकिन एक भी पुलिसवाला केस नहीं ले रहा।' फिर अपने अवतार में लौटते हुए राखी सावंत कहती हैं, 'क्यों लेगा केस पुलिसवाला? जब साजिद कसूरवार ही नहीं है। जब उसके खिलाफ कोई आया ही नहीं है पुलिस स्टेशन में। उसके खिलाफ किसी ने गवाही नहीं दी।'

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस रंभा का हुआ कार एक्सीडेंट