scriptsherlyn chopra mimic and did character assassination of rakhi sawant watch video | शर्लिन चोपड़ा ने सरेआम उड़ाई राखी की धज्जी, कहा- 'हर सीजन में नया पति ले आती है, गंजी लगाती है विग' | Patrika News

शर्लिन चोपड़ा ने सरेआम उड़ाई राखी की धज्जी, कहा- 'हर सीजन में नया पति ले आती है, गंजी लगाती है विग'

locationनई दिल्लीPublished: Nov 02, 2022 02:00:25 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

जब से निर्माता-निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) ने टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में एंट्री ली है तब से तबाही मची हुई है। हाल ही में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने साजिद खान (Sajid Khan) पर गंभीर आरोप लगा थे जिसपर राखी सावंत ने उन्हें खूब सुनाया था। अब शर्लिन चोपड़ा ने उनपर पलटवार किया है।

sherlyn chopra mimic and did character assassination of rakhi sawant watch video
sherlyn chopra mimic and did character assassination of rakhi sawant watch video
इस बार टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में फिल्म निर्माता साजिद खान (Sajid Khan) नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है। शो से साजिद को बाहर करने की लगातार अपील और मांग की जा रही है। इसके बाद शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने साजिद खान पर कई तरह के आरोप लगाए थे जिसपर राखी ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी। अब इसपर शर्लिन चोपड़ा ने पलटवार किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.