21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कास्टिंग काउच पर शर्लिन चोपड़ा का चौंकाने वाला खुलासा, फिल्ममेकर्स रात 12 बजे बुलाते और कहते कि हम….

शर्लिन चोपडा ने बताया कि शुरुआती दिनों में मुझे कोई नहीं जानता था। उस समय मैं फिल्म निर्माता से अप्रोच करती। मैं उनसे कहती कि वह मेरी क्षमता को पहचाने।

2 min read
Google source verification
sherlyn chopra

sherlyn chopra

फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन कास्टिंग काउच की बातें सामने आती रहती है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस इसका सामना कर चुकी है और अपनी आपबीती बता चुकी है। इस मामले में अब शर्लिन चोपड़ा ने अपनी बात रखी है। मॉडल से एक्ट्रेस बनी शर्लिन ने बताया कि जब वह अपने कॅरियर की शुरुआत कर रही थीं तो उन्हें फिल्ममेकर ने आधी रात को 'डिनर' पर बुलाते थे।

एक इंटरव्यू के दौरान शर्लिन चोपडा ने बताया कि शुरुआती दिनों में मुझे कोई नहीं जानता था। उस समय मैं फिल्म निर्माता से अप्रोच करती। मैं उनसे कहती कि वह मेरी क्षमता को पहचाने। एक्ट्रसे ने कहा कि वह अपने पोर्टफोलिया के साथ उनके पास जाती थी। वह मुझसे कहा थे कि अच्छा ओके, ठीक है, हम मिलते हैं डिनर पर। फिर मैं उनसे पूछती कि डिनर पर कब आना है तो वह मुझे रात को 11 या 12 बजे आने के लिए कहते थे।

एक्ट्रेस के अनुसार, उन लोगो के लिए डिनर का मतलब कंप्रोमाइज होता था। मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है। फिर मुझे समझ में आया कि डिनर का फिल्म इंडस्ट्री में मतलब है मेरे पास आओ बेबी। फिल्ममेकर्स के इरादे जानने के बाद एक्ट्रेस उन्हें मना करने लगी। उन्होंने कहा कि मैं कहती थी, मैं डिनर नहीं करती हूं, मेरा डायट चल रहा है। आप ब्रेकफास्ट पर बुला लो। लंच पर बुला लो। उसके बाद उनका कभी कोई जवाब नहीं आता था।

आपको बता दें कि शर्लिन चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अपने बोल्ड अंदाज और अपनी बेबाकी के लिए काफी मशहूर है। एक्ट्रेस अमेरिकी मैगजीन प्लेब्वॉय के लिए न्यूड फोटो से लेकर अपनी सेक्स लाइफ के बारे में सावर्जनिक बात कर चुकी है।