
क्रिकेट की पिच के बाद अब बॉलीवुड में धमाल मचाएंगे Shikhar Dhawan
क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को क्रिकेट का ‘गब्बर’ कहा जाता है. उन्होंने क्रिकेट की पिच पर कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं और अब वो जल्द ही बॉलीवुड में भी धूम मचाने वाले हैं. जी हां, शिखर धवन के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है कि अब वो क्रिकेट मैदान के बाद अब बडे़ पर्दे पर भी अपना जलवा दिखाने वाले हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इन दिनों वे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम की तरफ से खेल रहे हैं. सामने आ रही खबरों की माने तो शिखर धवन के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी है.
इस फिल्म के जरिए वो जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और साथ ही इस फिल्म में वो अपनी एक्टिंग को जौहर दिखाते नजर आएंगे. शिखर धवन अब खेल के मैदान के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपने फैंस की संख्या में बढ़ाते नजर आएंगे. सामने आ रही खबरों की माने तो शिखर ने कुछ समय पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी की है. हालांकि, अब तक फिल्म को लेकर कोई भी खुलासा नहीं हुआ है. साथ ही फिल्म का टाइटल भी अभी सामने नहीं आया है. खबरों की माने तो शिखर धवन हमेशा के ही फिल्म पर्दे की तरफ आकर्षित रहा करते थे.
साथ ही वो बाकी एक्टर्स की भी काफी इज्जत किया करते थे. साथ ही शिखर अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. शिखर को लेकर बताया जा रहा है कि जब उनके पास इस फिल्म का ऑफर आया था तब वे इसको लेकर काफी खुश हुए थे और उन्होंने तुरंत ही फिल्म के लिए हां कह दी थी. मेकर्स को लगा था कि शिखर फिल्म के उस हिस्से के लिए परफेक्ट हैं. खबरों का माने तो पिछले महीने ही शिखर धवन को ये रोल ऑफर हुआ था, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए हां बोल दिया. वैसे देखा जाए तो ये उनका कोई कैमियो रोल नहीं है.
फिल्म में शिखर धवन का अहम किरदार होने वाला है और फिल्म के इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अलावा पिछले साल अक्टूबर में ही शिखर को अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ के सेट पर देखा गया था. इसके बाद अफवाहें उड़ीं कि क्रिकेटर फिल्म का हिस्सा है. हालांकि, शिखर ‘राम सेतु’ के साथ अपनी शुरुआत नहीं कर रहे हैं. खास बात ये है कि वे और अक्षय काफी अच्छे दोस्त हैं. इसलिए शिखर उनसे सेट पर मिलने गए थे. शिखर और रणवीर सिंह भी दोनों अच्छे दोस्त हैं.
Published on:
18 May 2022 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
