
Shilpa Shetty
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर फिल्मों में धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हंगामा 2’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्मों के अलावा, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी फोटोज़ को काफी पसंद किया जाता है। 46 साल की उम्र में भी शिल्पा आज की हीरोइनों को फेल कर देती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनकी काफी चर्चा हो रही है।
दरअसल, शिल्पा इन दिनों अपनी फिल्म ‘हंगामा 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में वह अलग-अलग लुक में अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप और सेक्विन पैंट में अपनी फोटो शेयर की थी। इस लुक के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है और बाल खुले रखे हैं। उन्होंने अलग-अलग अंदाज में जबरदस्त पोज़ दिए हैं। उनके ट्राउज़र की कीमत 18, 610 रुपए बताई जा रही है।
इसके अलावा, शिल्पा ने अपनी कुछ बेहद ही हॉट फोटोज़ पोस्ट कीं। तस्वीरों में वह लाल रंग का ब्रालैट टॉप और ब्राउन कलर की स्कर्ट में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग हील्स पहनी हैं। तस्वीरों में शिल्पा बेहद ही हॉट लग रही हैं। उनकी फोटोज़ पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
साथ ही, शिल्पा शेट्टी ने वाइन कलर की ड्रेस में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों में वह काफी हॉट एंड ग्लमैरस नजर आ रही हैं। उनकी तस्वीरों से नजरें हटा पाना मुश्किल है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, "अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाओ.. उन्हें ऐसे हिलाओ जैसे आपको परवाह नहीं।" उनकी इन तस्वीरों पर भी लाखों लाइक्स आ चुके हैं।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी कई सालों बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। वह फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ मीजान जाफरी और परेश राव लीड रोल में हैं। फिल्म 23 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
Published on:
13 Jul 2021 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
