
shilpa shetty and salman khan love relation truth
बॅालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रहीं शिल्पा शेट्टी भले ही फिल्मों से दूर हो गई हों, लेकिन इसके बावजूद उनके स्टारम में कोई कमी नहीं आई है। वह अक्सर रिएलिटी शोज का हिस्सा बनी रहती हैं। राज कुंद्रा से शादी के बाद शिल्पा की खूबसूरती दे गुनी हो चकी है। इंडस्ट्री में काम करते वक्त शिल्पा का नाम कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। इस नाम में अक्षय कुमार सबसे आगे हैं। पर क्या आप जानते हैं शिल्पा को एक वक्त पहले सलमान खान के साथ भी जोड़ा गया।
जी हां, शिल्पा और सलमान ने 'औजार', 'फिर मिलेंगे', 'गर्व, 'शादी कर के फंस गया यार' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। कहा जाता है कि उस दौरान दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई थी। लेकिन हाल में डैकन क्रोनिकल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने सारी खबरों से पर्दा हटाया।
शिल्पा ने इंटरव्यू में बताया,' मैं कभी सलमान खान के साथ डेट पर नहीं गई। सलमान बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मुझे आज भी याद है जब सलमान देर रात मेरे घर आ जाया करते थे। मैं उस वक्त तक सो जाती थी। पर वो आकर मेरे पिता के साथ पेग लगाते थे। दोनों के बीच दोस्ती का एक अच्छा रिश्ता बन गया था।
जब मेरे पिता का देहांत हुआ, उस वक्त मुझे याद है कि सलमान मेरे घर आए और उस बार काउंटर के पास बैठकर रोने लगे थे।' शिल्पा ने बताया कि आजतक वह अगर किसी शख्स के साथ डेट पर गई हैं तो वे राज कुंद्रा हैं।
Updated on:
04 Oct 2018 09:38 am
Published on:
04 Oct 2018 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
