
Shilpa Shetty
बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार अपने घर पर होली की पार्टी का आयोजन करते हैं। इस पार्टी में इंडस्ट्री के छोटे—बड़े सभी स्टार्स शामिल होते है। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर हर वर्ष होली पार्टी का आयोजन किया जाता है। शिल्पा अपने दोस्तों और करीबियों के साथ रंग और गुलाल खेलती नजर आती हैं। तीन साल पहले शिल्पा का होली का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ था।
दरअसल, साल 2017 में शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने होली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो में शिल्पा भांग के नशे में चूर दिखीं। वह अपनी दोस्त रोहिणी अय्यर के साथ दोनों हाथ उठाकर नागिन डांस करती नजर आई थीं। इस दौरान उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी वीडियो बना रही थी। इस वीडियो के कैप्शन में राज ने लिखा था, 'दो घूंट भांग का ये असर है।' उस साल शिल्पा ने होली खंडाला स्थित अपने फार्महाउस में मनाई थी।
View this post on InstagramThe 2 sips of bhaaang effect!!! Hahaha @rohiniyer @officialshilpashetty #HoliWeekend #happyholi
A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9) on
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 2009 में शादी के बंधन में बंधी थी। राज ने अपनी पहली पत्नी कविता कुंद्रा को तलाक दे दिया था। राज और शिल्पा के एक बेटा विवान और एक बेटी समीशा हैं। हाल ही में शिल्पा की ये बेटी सरोगेसी से हुई है। वर्कफ्रंट की बात करे तो शिल्पा शेट्टी लंबे समय बाद फिल्म 'निकम्मा' और 'हंगामा 2' से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं।
Published on:
10 Mar 2020 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
