27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 साल बाद शिल्पा शेट्टी ने किया बड़ा खुलासा, ‘बाजीगर’ के वक्त काजोल से हुआ था झगड़ा! कहा- उसकी आंखे…

इस बात के चलते Shilpa Shetty Kundra ने लंबे समय तक Kajol से बात नहीं की थी।

2 min read
Google source verification
Kajol shilpa shetty

Kajol shilpa shetty

बॉलीवुड स्टार्स के बीच फाइट होना आम बात है। वहीं इसके चलते कई बार वह सालों तक एक-दूसरे से नाराज रहते हैं। कुछ ऐसा ही साल 1993 में आई फिल्म 'बाजीगर' के स्टार्स के दो स्टार्स के बीच रहा था। ये झगड़ा किसी और के नहीं बल्कि फिल्म में Shahrukh Khan की दो लीड एक्ट्रेसेस Kajol और shilpa shetty Kundra के बीच था। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ था

शिल्‍पा शेट्टी इनदिनों डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 3' जज कर रही हैं। इस शो में जाने माने सिंगर कुमार सानू मेहमान बनकर आए थे। इसी दौरान शिल्पा ने एक ने इस फ‍िल्‍म का हैरान कर देने वाला किस्‍सा शेयर क‍िया है। शिल्पा ने बातया कि यह शिल्‍पा शेट्टी की डेब्‍यू फ‍िल्‍म थी। इस फिल्म का गाना 'काली काली आंखें' जो काजोल पर फ‍िल्‍माया गया था वह चाहती थीं कि ये गाना उन पर फ‍िल्‍माया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हैरान थीं कि ये गाना काजोल की आंखों पर फ‍िट ही नहीं था, फ‍िर उन्‍हें क्‍यों चुन लिया गया। शिल्‍पा बोलीं कि जब ये गाना हिट हुआ तो उन्‍हें और दुख हुआ। इस बात के चलते शिल्पा ने लंबे समय तक काजोल से बात नहीं की थी।