बहरहाल, बॉलीवुड में किसिंग सीन हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। देविका रानी और हिमांशु राय ने 1933 में फिल्म 'कर्मा' में पहली बार ऑनस्क्रीन किस किया था। एक नजर बॉलीवुड के अब तक के सबसे लंबे किसिंग सीन पर...
देविका रानी और हिमांशु राय ने 1933 में फिल्म 'कर्मा' में पहली बार ऑनस्क्रीन किस किया था। यह किसिंग सीन 4 मिनट लंबा था। बता दें, ये सितारे रियल लाइफ के पति-पत्नी थे।
फिल्म ब्योमकेश बख्शी में सुशांत सिंह राजपूत और स्वास्तिका मुखर्जी ने भी किसिंग सीन का इतिहास ही बनाया था। यह बॉलीवुड की सबसे लंबी किसिंग सीन मानी जाती है।
फिल्म 'टशन' में जब करीना कपूर और सैफ अली खान ने किस किया था, तो उसे रियल लाइफ का सबसे लंबा ऑनस्क्रीन किस माना गया।
फिल्म 'राज 3' में भी बिपाशा बसु और इमरान हाशमी ने जमकर किस किया है। बता दें, इस फिल्म में बिपाशा ने अपने कॅरियर का सबसे लंबा किसिंग सीन दिया है।
फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में करिश्मा कपूर और आमिर खान के बीच का जो किसिंग था... वह उस वक्त का बॉलीवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन था।
फिल्म जांबाज में डिंपल कपाडिय़ा और अनिल कपूर के बीच का किसिंग सीन सबसे लंबे सीन में एक है।
फिल्म बैंड बाजा बारात में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के बीच एक मिनट लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया था।
साल 2016 की बात करें, तो फिल्म 'फितूर' में कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर की किसिंग सीन ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी।