11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘शोले’ में असरानी से आंखों से आंखें मिलाने वाले एक्टर राज किशोर का निधन

राज किशोर ने हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया। उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ।  

2 min read
Google source verification
raj kishore

raj kishore

मुंबई। फिल्म 'शोले' फेम बॉलीवुड एक्टर राज किशोर का हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया है। 85 वर्षीय राज किशोर ने अमिताभ बच्चन , धर्मेंद्र , हेमा मालिनी सहित बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया था। उन्होंने आखिरी सांस गुरुवार रात 1.30 बजे मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने घर में ली। उनके निधन पर बॉलीवुड के तमाम लोगों ने दुख जाहिर किया।

सलमान ने आसाराम को बोला 'हेप्पी बर्थ डे बापू', बापू मुस्कुराकर बोले....

काला हिरण मामला: राखी सावंत बोली, मामला कुछ और ही है,सलमान को फंसाया..

'शोले' में एक छोटे से रोल ने दिलाई पहचान:
राज किशोर ने ऐतिहासिक फिल्म 'शोले' में एक छोटा सा रोल निभाया था। फिल्म के एक सीन में वह जेलर बने असरानी की आंखों से आंखें मिलाते हुए दिखाई देते हैं। छोटा रोल होने के बावजूद उन्हें इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था।

जेल में सलमान को नहीं मिलेगा नॉनवेज, भूलना पड़ेगा डायट चार्ट

सलमान को नहीं मिली जेल में VIP सुविधा, चार कंबल और एक पंखे में गुजारी रात

इन फिल्मों में किया काम:
राज किशोर ने अब तक हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया। उनकी बेस्ट फिल्मों में 'दीवार', 'हरे रामा हरे कृष्णा' और 'पड़ोसन' जैसी फिल्में शामिल है। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में कई तरह के रोल निभाए हैं। वहीं कई फिल्मों में उन्होंने कॉमेडियन की भूमिका निभाते हुए दर्शकों को खूब हंसाया है।

IPL 2018 opening ceremony: धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं ये स्टार्स

विदेशी मूल के ये एक्टर्स निभाएंगे सोनिया और राहुल की भूमिका

बता दें कि राज के निधन पर एक्टर नुपुर अलंकर, मेंबर ऑफ सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन(CINTAA) ने कहा, 'राज की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। उन्हें पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स हो रही थीं। लेकिन वह बेड पर लेटे रहने वालों में से नहीं थे। उन्हें हार्ट अटैक हुआ। गुरुवार को उनकी गोरेगांव में मृत्यु हो गई।'