
During Lockdown Shooting Will be Restart With New Guidelines
नई दिल्ली। महीनों से लोगों की जान ले रहा कोरोनावायरस ( coronavirus ) अब तक कई लोगों की जान ले चुका है। दुनियाभर के कई शक्तिशाली देश भी इस महामारी के आगे अपने घुटने टेक चुके हैं। लॉकडाउन ( Lockdown ) की वजह से कई देश की एक तिहाई जनसंख्या घरों में बैठी है। ऐसे में सभी तरह के काम-धंधे पूरी तरह से चौपट हो चुके हैं। आर्थिक व्यवस्था ( Economic System) पर भी इस महामारी का साफ असर देखने को मिल रहा है। महामारी की वजह से सिनेमाजगत ( Cinema Industry) भी इसकी चपेट में आ चुका है। जहां कई महीनों से ना ही किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है ना ही कोई फिल्म रिलीज़ हो रही है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे कई कलाकार तो अब तक आत्महत्या ( Actors Suicide) भी कर चुके हैं। लेकिन अब खबर आई है कि कोरोनावायरस के बीच ही फिर से शूटिंग का काम ( Restart Shooting ) जारी होगा।
प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ( Producers Guild Of India ) द्वारा कुछ नए वर्किंग प्रोटोकॉल ( New Working Protocol) बनाए गए। इन नियमों के अंतर्गत ही शूटिंग की जाएंगी। 37 पन्नों का दिशा-निर्देश प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने हाल ही में जारी किया है। जिसके अनुसार जब भी शूटिंग करने की इजाजत मिलेग। तभी से सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ), सेट पर मौजूद सभी कलाकारों सहित उनकी मेडिकल जांच (Medical Checkup ) होगी। दरअसल, यह फैसला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ( Maharashtra CM ) के साथ वर्चुअल मीटिंग ( Virtual Meeting) के बाद लिया गया है। आइए जानते हैं उन सभी गाइडलाइन के बारें में।
Published on:
28 May 2020 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
