
Showik Chakraborty wrote emotional message for sushant
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। उनके चाहने वाले अभी भी इस गम से उबर नहीं पाए हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन सुशांत के फैंस उन्हें याद करते हैं। इसके साथ ही सुशांत के करीबी भी अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं। हाल ही में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty Brother) के भाई शोविक चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक मैसेज लिखा है। उन्होंने कहा कि उन्हें ये यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं।
शोविक (Showik Chakraborty Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सुशांत के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि तुम इस दुनिया में नहीं हो। छोटी-छोटी बातों पर तुम्हारी वो मुस्कुराहट। तुमने प्यार में विश्वास किया और दूसरों को भी तुमने प्यार ही दिया भले ही तुम अपनी खुद की एक लड़ाई लड़ रहे थे। मुझे नहीं लगता है कि मेरे शब्द हमारे रिश्ते को बयां कर पाएंगे। मेरे भाई, पहले मैं तुम्हें देखता था, लेकिन अब मैं तुम्हें आसमान में देखूंगा और पता है तुम्हें देखने के लिए मुझे किसी टेलीस्कोप की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि तुम आसमान में सबसे चमकते सितारे होंगे।'
View this post on InstagramA post shared by Showik Chakraborty (@showikk) on
इसके साथ ही शोविक ने लिखा, 'मेरी गट फीलिंग कहती है कि तुम इस दुनिया से एक बेहतर जगह पर होंगे। लेकिन मेरा दिल यह कभी नहीं स्वीकार पाएगा कि तुम अब यहां नहीं हो। आप मेरे जीवन के उत्प्रेरक थे और मुझे पवित्रता की ओर लेकर गए। शोविक ने आगे लिखा, अगर मैं न्यूटन के लॉ को बदल सकता तो आपको यहां वापस ले आता। आपके लिए मेरा प्यार हमेशा मेरे दिल में रहेगा। सबसे बड़ा दिल और मजबूत आत्मा वाला व्यक्ति। शोविक के इस पोस्ट पर उनकी बहन रिया ने भी कमेंट किया। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, माई ब्यॉज।'
बता दें कि इससे पहले रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुशांत के लिए लिखा था, 'तुम यहां मेरे साथ हो, मुझे पता है तुम हो। मैं तुम्हें और तुम्हारे प्यार को सेलिब्रेट करूंगी। मेरी जिंदगी के हीरो। रिया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।'
Published on:
27 Jul 2020 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
